अमेजन वेब सर्विसेज भारत में 2030 तक करेगी 12.7 अरब डॉलर का निवेश
कंपनी यह निवेश क्लाउड सेवाओं में ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कर रही है
मुंबई/नई दिल्ली, 18 मई (हि.स.)। अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) भारत में क्लाउड संबंधित बुनियादी ढांचा पर 2030 तक 12.7 अरब डॉलर (1,05 लाख करोड़ रुपये) निवेश करेगी। कंपनी यह निवेश क्लाउड सेवाओं में ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कर रही है।
अमेजन की क्लाउड कम्प्यूटिंग इकाई ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि 2030 तक वह 12.7 अरब डॉलर (1,05 लाख करोड़ रुपये) निवेश करेगी। कंपनी ने बताया कि डेटा सेंटर बुनियादी ढांचा में निवेश से भारतीय कारोबार में सालाना औसतन 1,31,700 पूर्णकालिक नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है।
बयान के मुताबिक इस निवेश से जो नौकरियां सृजित होंगी, उसमें निर्माण, इंजीनियरिंग, दूरसंचार और अन्य रोजगार शामिल हैं। एडब्ल्यूएस ने कहा कि भारत में क्लाउड संबंधित बुनियादी ढांचे में 1,05 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। इसके साथ 2030 तक भारत में कुल निवेश 1,36,500 (16.4 अरब डॉलर) पहुंच जाने का अनुमान है।
उल्लेखनीय है कि अमेजन वेब सर्विसेज अमेजन की एक सहायक कंपनी है, जो व्यक्तियों, कंपनियों और सरकारों की मांग पर क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है। कंपनी 2016 से 2022 के दौरान 3.7 अरब डॉलर (30,900 करोड़ रुपये) का निवेश कर चुकी है।