अहमदाबाद : 4 युवको नें मिलकर की युवक की हत्या
By Loktej
On
मृतक की बहन ने की पुलिस में शिकायत, पुलिस ने शुरू की कार्यवाही
अहमदाबाद में दिन-प्रतिदिन आपराधिक प्रवृतियाँ बढ़ती ही जा रही है। शहर में किसी की हत्या करना तो मानो आम बात हो गई हो इस तरह लोग छोटी-छोटी बातों पर जानलेवा हमले करने से नहीं हिचकिचाते। ऐसे में एक और हत्या का मामला अहमदाबाद से सामने आया था, जिसमें 4 युवकों ने मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया था, जिसके चलते युवक की मौत हो गई थी। पूरे मामले में पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, शहर के दानीलिमडा इलाके में एक युवक नृशंश हत्या का मामला सामने आया था। जिसमें चार युवकों ने मिलकर एक युवक को मौत के घाट उतार दी होने की बात सामने आई है। पुलिस में मृतक की बहन ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। जिसके चलते पुलिस ने कार्यवाही शुरू की है।