तटरक्षक बल ने गुजरात के तट से घायल मछुआरे को बचाया

तटरक्षक बल ने गुजरात के तट से घायल मछुआरे को बचाया

अहमदाबाद, 19 दिसंबर (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने गुजरात के अमरेली जिले में पीपावाव बंदरगाह से करीब 110 किलोमीटर दूर अरब सागर में नौका पर सवार एक घायल मछुआरे को बचा लिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एजेंसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बुधवार को पीपावाव स्थित आईसीजी स्टेशन को मछुआरे की एक नौका से चिकित्सकीय आपातकाल की सूचना मिली।

सूचना मिलने के बाद, उस क्षेत्र में निगरानी कर रहे आईसीजी पोत सी-409 को बचाव कार्य की जिम्मेदारी दी गई।

सूचना मिलते ही आईसीजी पोत ने नौका से त्वरित संपर्क स्थापित किया और तेजी से मौके पर पहुंचकर घायल मछुआरे - देवा उका डाभी (31) को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया।

आईसीजी ने विज्ञप्ति में बताया कि नौका से उलझी हुई रस्सियों को हटाते समय दाभी के पेट के निचले हिस्से में गंभीर चोट लगी थी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि समुद्र में आईसीजी की चिकित्सकीय टीम द्वारा उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद सुरक्षित रूप से पीपावाव बंदरगाह पर लाया गया।