High-speed bike went uncontrolled and entered a cloth shop, people who were inside the shop were sharply escaped at #Khammam
— Surya Reddy (@jsuryareddy67) November 10, 2021
Recorded in CCTv camera.
#Telangana pic.twitter.com/JNWyi5S4W8
कपड़े की दुकान में घुस गई बाइक, सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल
By Loktej
On
गाड़ी का ब्रेक फेल हो जाने के कारण दुकान के अंदर जाकर गिरा युवक
सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते है। इनमें से कई वीडियो काफी हैरान कर देने वाले होते है। ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, घटना मजेदार होने के साथ-साथ काफी हैरान कर देने वाला है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो साड़ियों की एक दुकान का है। दुकान में चार लोग बातें कर रहे होते है की तभी एक तेज रफ्तार मोटरसाइकल दुकान में घुस गई थी। हालांकि समय रहते दुकान में बैठे चारों लोग वहाँ से हटने में सफल हुये थे। गाड़ी चालक की गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से वह उछलकर दुकान में कैश काउंटर के बगल में जाकर गिरा था। हालांकि टक्कर लगने के बाद बाइक सवार तुरंत ही खड़ा हो जाता है और बाहर निकल जाता है।
वीडियो तेलंगाना के खम्माम जिले का है। वीडियो को सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर @SuryaReddy के पेज पर शेयर किया गया था। सोमवार रात को करीब साढ़े आठ बजे घटित हुई यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। सीसीटीवी से अंदाज लगाया जा सकता है कि घटना गाड़ी के ब्रेक फेल हो जाने के कारण हुई थी। वीडियो को लोग काफी शेयर और कमेन्ट कर रहे है।