दिवाली पर अपनाएं ये वास्तु उपाय, धन-दौलत की होगी कृपा
मनुष्य हमेशा प्रकाश की ओर ही आकर्षित होता है। अंधकार किसी को भी पसंद नहीं इसलिए ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ कहा जाता है। दीपावली का त्यौहार भी इसी बात का प्रतिनिधित्व करता है। दीपावली का त्यौहार कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को पड़ता है। कहा जाता है कि यह अमावस्या वर्ष की सबसे काली अमावस्या होती है, परंतु हम इस अमावस्या के अंधकार को उस दिन स्वयं पर हावी नहीं होने देते बल्कि विभिन्न प्रकार के प्रकाश के साथ हम अमावस्या को एक अलौकिक त्यौहार में बदल देते हैं।
दीपावली का त्यौहार प्रभु श्री राम और माता सीता के अयोध्या वापस आने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। पुराणों के अनुसार इस पर्व के दौरान सभी देवता धरती पर आते हैं और समस्त मानव जाति को अपना आशीर्वाद देते हैं। धनतेरस की तरह ही इस दिन भी पृथ्वी पर लक्ष्मी तत्व की अधिकता देखी जाती है, इसीलिए इस दिन लक्ष्मी पूजा का भी विशेष विधान रखा जाता है । कोने-कोने में दीये जलाकर अपने घर तथा मन के अंधकार को दूर कर हम इस दिन माता लक्ष्मी से धन-धान्य और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। ऐसे में इस दिन हम सभी अपने घर को विशेष प्रकार से सजाने की हर संभव कोशिश करते हैं, ताकि माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर हमें अपना आशीर्वाद दें ।
अर्चना गोयल ने बताए उपाय
इसी बात को ध्यान में रखते हुए ज्योतिष शास्त्र एवं वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ अर्चना गोयल जी ने कुछ ऐसे विशेष उपाय सुझाए हैं जो आप दीपावली के दिन कर सकते हैं, जिससे आपके घर के वास्तु दोष तो दूर होंगे ही वहीं आपके घर में माता लक्ष्मी और प्रभु श्री राम की विशेष कृपा बरसेगी।
वास्तु के अनुसार दीपावली के दिन सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही प्रकार की ऊर्जा का संचार होता है। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति कुछ विशेष वास्तु उपाय कर ले तो सकारात्मक ऊर्जा को अपने घर में हमेशा के लिए आमंत्रित कर सकता है और अपने घर में धन-धान्य और सुख-समृद्धि सदा सर्वदा के लिए प्राप्त कर सकता है।
दीपावली के दिन धन लाभ हेतु वास्तु उपाय
ईशान कोण में छिड़के गंगाजल : दीपावली के दिन घर की साफ सफाई कर यदि आप घर के ईशान कोण में गंगाजल का छिड़काव कर वहां स्वास्तिक बनाते हैं, तो ऐसे में आपके घर में सदैव धन लाभ के योग बने रहते हैं। ऐसा करने से माता लक्ष्मी आप पर सदैव प्रसन्न होती है और आपके घर में ऐश्वर्य की बरकत होती है।
तिजोरी पर बांधे कलावा : दीपावली के दिन यदि आप अपने घर की तिजोरी की पूजा करने के पश्चात उसके हैंडल पर लाल रंग का कलावा बांधते हैं, तो ऐसे में आपकी तिजोरी सदैव धन-धान्य से भरी रहती है। लाल रंग माता लक्ष्मी को अत्यधिक प्रिय है जिससे आपके घर के धन दोष दूर होते हैं । हालांकि तिजोरी की पूजा करते समय आपको विशेष ध्यान रखना होगा कि आप तिजोरी खोल कर ही उसकी पूजा और आरती करें तथा इसके पश्चात तिजोरी में चावल और कुमकुम चढ़ाएं एवं इसके पश्चात ही आप तिजोरी के हैंडल पर लाल रंग का कलावा बांधे।
घर की तिजोरी में रखें यह मुख्य वस्तुएं : वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप अपने घर से वास्तु दोष को दूर करना चाहते हैं और धन-धान्य की बरकत प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको तिजोरी में क्रिस्टल का त्रिकोण अथवा तांबे का त्रिकोण रखना होगा । यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके घर से सारी कंगाली और दरिद्रता दूर हो जाएगी और घर में सदैव मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।
अपने आंगन में रखें तुलसी का पौधा: दीपावली के दिन अपने आंगन या घर के बीचों बीच यदि आप तुलसी का पौधा रखते हैं और उसकी विधि विधान से पूजा करते हैं तो आप पर मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है। मां लक्ष्मी, तुलसी माता के पूजन से विशिष्ट रूप से प्रसन्न होती है और उस घर में कभी भी दरिद्रता नहीं आती।
घर में जलाएं आटे के दिए : दीपावली के दिन अपने घर में धन-धान्य और ऐश्वर्य प्राप्ति हेतु आप घर के प्रत्येक कोने में आटे के दीपक भी जला सकते हैं। आपको आटे के पंचमुखी दीपक बनाने होंगे और घर के चारों कोनों में जलाने होंगे। वही घर के पानी के निकास वाली जगह पर भी आपको आटे का पंचमुखी दीपक रखना होगा। ऐसा करने से हर जगह पर्याप्त उजाले की व्यवस्था होती है और घर के कोने-कोने में सुख समृद्धि का वास होता है।
मुख्य द्वार पर करें धूनी : दीपावली की रात आप घर के मुख्य द्वार पर लौंग,कपूर तथा तेज पत्ते को जलाकर उसका धुंआ कर सकते हैं । इससे आपके घर का संपूर्ण अंधकार दूर हो जाता है और आपके घर में सुख समृद्धि का संचार होता है।
सेंधा नमक और हल्दी डालकर लगाएं पोंछा : दीपावली के दिन आप अपने घर में पोंछे के पानी में सेंधा नमक और चुटकी भर हल्दी डालकर यदि घर में पोंछा लगाते हैं तो ऐसा करने से घर की सारी नकारात्मकता दूर होती है और घर के कोने-कोने में सकारात्मकता का संचार होता है जिससे सदैव धन-धान्य भरपूर होता हैं।
दीपावली के दिन पूजा करने की विशेष दिशा : दीपावली के त्यौहार के दिन जब आप मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं तो इस दौरान पूजा करते समय आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप पूजा उत्तर दिशा या उत्तर-पूर्व दिशा में ही मुख कर करें । दिवाली की पूजा के दौरान दिशाओं का काफी महत्व माना जाता है । ऐसे में इस दिशा में यदि आपने पूजा नहीं की तो आपकी पूजा अपूर्ण मानी जाएगी। उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में पूजा करने से आपके घर में सदैव माता लक्ष्मी आकर वास करती हैं और आपको शुभ फल देती हैं ।
पूजा करते समय पहने इस रंग के वस्त्र : दीपावली के त्यौहार के दौरान पूजा करते समय आप पीले या लाल रंग के वस्त्र पहन सकते हैं। यह रंग माता लक्ष्मी को अति प्रिय होते हैं । इस रंग के कपड़े पहन कर माता लक्ष्मी की पूजा के दौरान इसी रंग के फूल चढ़ाने से माता लक्ष्मी हमेशा प्रसन्न होती है और घर के सभी धन दोष दूर करती है।
ईशान कोण में रखें पानी भरा बर्तन : घर से सभी धन संबंधित वास्तु दोष दूर करने के लिए आप ईशान कोण में एक चांदी, तांबे या स्टील के बर्तन में पानी भर कर रख सकते हैं। ऐसा करने से आपके घर के सभी धन संबंधित वास्तु दोष दूर हो जाते हैं और घर में सदैव धन-धान्य और ऐश्वर्य की बरकत होती है।
दियों की संख्या का रखें सदैव ध्यान : दीपावली के दिन हम सभी अपने घर में ढेर सारे दिए जलाते हैं परंतु वास्तु दोष दूर करने के लिए आपको दियों की विशेष संख्या को ध्यान में रखना होगा। आप यदि अपने घर में दिए जला रहे हैं तो कोशिश करें कि यह दिए 11,21,31,51 इत्यादि की संख्या में हों। एवं कोशिश करें की दियों की बाती लाल रंग की हो। ऐसा करने से आपके घर के समस्त वास्तु दोष दूर हो जाते हैं और घर में सदैव सकारात्मकता बनी रहती है।
ना रखें कोई भी खंडित वस्तु : हालांकि हम सभी दीपावली से पहले ही घर की साफ-सफाई आरंभ कर देते हैं और घर से सभी टूटी-फूटी और खंडित वस्तुएं भी बाहर कर देते हैं, परंतु दीपावली के दिन भी कोशिश करें कि आपके घर में कोई भी पुरानी रद्दी, पुराना अखबार, फटे पुराने कपड़े, टूटा कांच ,टूटे बर्तन ना हो। घर में टूटा फूटा इलेक्ट्रिक का सामान भी नहीं होना चाहिए। घर से वास्तु दोष को दूर करने के लिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि घर में इस प्रकार का कोई भी सामान इकट्ठा ना किया जाए जिससे सकारात्मकता में किसी प्रकार की कोई बाधा आये।
मुख्य दरवाजे के बाहर और पूजा घर में बनाए रंगोली : दीपावली के दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आप घर के मुख्य दरवाजे और पूजा घर में रंगोली बना सकते हैं। वास्तु शास्त्र में रंगोली समृद्धि का प्रतीक मानी जाती है । ऐसे में ताजे फूल ,चावल और विभिन्न प्रकार के रंगों का इस्तेमाल कर बनाई गई रंगोली आपके घर में सदैव धन-धान्य और ऐश्वर्य बरकरार रखती है।
माता लक्ष्मी को अर्पित करें गोमती चक्र : दीपावली के दिन पूजा के दौरान माता लक्ष्मी को आप यदि 9 गोमती चक्र अर्पित करते हैं और इसे पूजा के बाद घर की तिजोरी में रखते हैं ,तो ऐसा करने से घर की सभी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं और घर में सदैव मां लक्ष्मी का वास हो जाता है।
लक्ष्मी देवी पर चढ़ाएं यह विशिष्ट वस्तुएं : दीपावली के दिन यदि आप माता लक्ष्मी को कमल का फूल, साबुत धनिया ,सफेद कौड़ियां और खीर अर्पण करते हैं तो आपके घर से समस्त प्रकार के वास्तु दोष दूर हो जाते हैं और माता लक्ष्मी आपके घर में धन-धान्य की वृद्धि करती है।
पूजा घर में रखें यह वस्तुएं : दीपावली के दिन आप अपने पूजा घर में 5 सुपारी, 5 हल्दी की गांठ, 5 पीली कौड़ियां और 5 गोमती चक्र लाल रंग के कपड़े में बांधकर रख सकते हैं। ऐसा करने से आपके घर के समस्त वास्तु दोष दूर हो जाते हैं और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिससे घर में धन-धान्य और ऐश्वर्य की बरकत बनी रहती है।
निष्कर्ष
इस प्रकार दीपावली के दिन यदि आप भी अपने घर से धन संबंधित सभी वास्तु दोष को दूर करना चाहते हैं तो अर्चना गोयल द्वारा बताए गए इन सभी प्रभावशाली उपायों को कर आप सकारात्मक ऊर्जा को घर में आमंत्रित कर सकते हैं और घर में धन-धान्य और ऐश्वर्य की बरकत कर सकते हैं। इसी के साथ यदि आप अर्चना गोयल जी से इस बारे में विस्तृत परामर्श प्राप्त करना चाहते हैं या अथवा ज्योतिष शास्त्र ,अंक शास्त्र से संबंधित किसी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप उनसे स्वयं संपर्क कर विशिष्ट परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।