काम, निजी जिंदगी में संतुलन की मौजूदा स्थिति से अधिकतर कर्मचारी असंतुष्टः रिपोर्ट

काम, निजी जिंदगी में संतुलन की मौजूदा स्थिति से अधिकतर कर्मचारी असंतुष्टः रिपोर्ट

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) अधिकतर कर्मचारी कामकाज और निजी जिंदगी के बीच संतुलन की मौजूदा स्थिति से असंतुष्ट हैं जिसकी मुख्य वजह काम के घंटों में लचीलेपन की कमी है। सोमवार को एक रिपोर्ट में यह बात कही गई।

भर्ती और मानव संसाधन सेवा प्रदाता जीनियस कंसल्टेंट्स की सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, 52 प्रतिशत प्रतिभागी व्यक्तिगत और व्यावसायिक जिम्मेदारियों के प्रबंधन के तरीके से असंतुष्ट हैं और केवल 36 प्रतिशत कर्मचारी ही अपने वर्तमान कार्य-जीवन संतुलन से संतुष्ट हैं।

यह रिपोर्ट विभिन्न क्षेत्रों के 2,763 कर्मचारियों के बीच कराए गए एक सर्वेक्षण पर आधारित है।

सर्वेक्षण के मुताबिक, 40 प्रतिशत कर्मचारियों का मानना है कि उनकी कंपनियां निजी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए घर से काम करने या लचीले कामकाजी घंटे देने जैसा लचीलापन पर्याप्त रूप से नहीं दिखाती हैं।

सर्वेक्षण में शामिल 79 प्रतिशत कर्मचारी मानते हैं कि काम से संबंधित तनाव उनके निजी जीवन को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। यह आंकड़ा कामकाजी संगठनों के लिए बेहतर नीतियों और मददगार प्रणालियों के जरिये कार्यस्थल पर तनाव दूर करने की तत्काल जरूरत को दर्शाता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 89 प्रतिशत से अधिक उत्तरदाताओं का मानना है कि यदि कंपनियां कर्मचारी कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य पहल को प्राथमिकता देती हैं तो वे अपनी नौकरी से अधिक संतुष्ट होंगे।

करियर में उन्नति के मामले में 47 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि उनकी नौकरियों में करियर विकास के लिए पर्याप्त अवसर नहीं हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, 68 प्रतिशत कर्मचारियों को लगता है कि नौकरी में लगाए गए समय और प्रयास की तुलना में उनका वेतन कम है जो उनके भीतर असंतोष का भाव पैदा करता है।

जीनियस कंसल्टेंट्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक आर पी यादव ने कहा, ‘‘जो नियोक्ता काम एवं निजी जीवन के बीच संतुलन और उचित पारिश्रमिक को प्राथमिकता देते हैं, वे कर्मचारियों की बेहतरी के साथ दीर्घकालिक व्यावसायिक सफलता को भी बढ़ावा देंगे।’’

Tags: Jobs