पता चला?; 5 दिनों में ₹3.5 से भी ज्यादा बढ़ गए हैं पेट्रोल-डीजल के दाम!
By Loktej
On
लगभग 137 दिनों तक स्थिर रहने के बाद अब इस हफ्ते में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी जारी है। एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 50 पैसा और 55 पैसा की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ महज पांच दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में थोडा-थोड़ा करते हुए साढ़े तीन रूपये की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। बढ़ी हुई कीमतों के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.11 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90.42 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 53 पैसे और 58 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद यहां पेट्रोल की कीमत 113.88 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 98.13 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले कल यानी 26 मार्च को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी जारी है। 22 मार्च को इन कीमतों में 80 पैसे लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। फिर 23 मार्च को भी 80 पैसे की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा 25 और 26 मार्च को भी ईंधन में 80 पैसे लीटर की बढ़ोतरी हुई।