सूरत : सूचना केंद्र के दो कर्मचारी 2.70 लाख की रिश्वत लेते पकड़े गये!
By Loktej
On
राज्य सरकार द्वारा समाचार पत्र को सरकारी विज्ञापनों के पैनल में शामिल करने प्रकिया में सहयोग के एवज में रिश्वत लेते हुए सूरत सूचना केंद्र के दो कर्मचारी सहायक निदेशक सूचना वर्ग-2 व कनिष्ठ लिपिक वर्ग-3 रंगे हाथों पकड़े गये हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर दोनों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार सूरत में एक दैनिक समाचार पत्र में राज्य सरकार के विज्ञापन प्रकाशित कराने विभाग के मान्य अखबारों की पैनल में नाम शामिल करवाने परमार कवासिंगभाई जलाभाई [सहायक सूचना निदेशक वर्ग-2] और कनिष्ठ लिपिक वर्ग-3 सतीशभाई दयाराम जादव ने 5.40 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इसकी आधी राशि 2.70 लाख रुपये पहली किश्त के रूप में लेते वक्त दोनों पकड़े गये।
दोनों सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसी पर कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर बहुमाली बिल्डींग नानपुरा के बाहर स्वास्तिक जेरॉक्स की दुकान से दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। इस मामले में एसीबी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर मामले की गहनता से जांच की है।
Tags: