सूरत : फोटोग्रापी कर रहे किशोर को चाकू की नोंक पर लूटा
By Loktej
On
मोटा वराछा क्षेत्र में तीन अज्ञात ने नाबालिग को बनाया निशाना
घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस को घटना की सूचना दी गई
सूरत: सूरत में आए दिन चोरी और लूट की घटनाएं हो रही हैं। अमरोली थाना क्षेत्र के मोटा वराछा में विस्तार में रविवार शाम को 17 साल का नाबालिग फोटो खींच रहा था। उसी समय बाइक पर 3 अज्ञात आ गए। सूनसान जगह पर नाबालिग के अकेले रहने पर उसे लुटेरों ने धमकी दी थी। इतना ही नहीं नाबालिग के हाथ, पैर पर चाकू से वार कर 20,000 रुपये कीमत का कैमरा लूटकर फरार हो गये। घायल किशोर को उपचार के लिए स्थनीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। आगे की जांच पुलिस कर रही है।
Tags: 0