सूरत : जानें सोमवार को 1 दिन के लिए रिंग रोड का फ्लाईओवर क्यों बंद रखा जाएगा?
By Loktej
On
सूरत के रिंग रोड कपड़ा मार्केट में से गुजरने वाला फ्लाईओवर सोमवार को एक दिन के लिए बंद रहेगा। पिछले काफी समय से फ्लाईओवर की मरम्मत करने के लिए पालिका द्वारा आयोजन किया जा रहा है, हालांकि लगातार व्यस्त रहने वाले इस रूट के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था। जिसके चलते ट्राफिक पुलिस द्वारा कपड़ा व्यापारियों की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया था।
बता दें की कोरोना की तीसरी लहर के पहले पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा कपड़ा व्यापारियों के साथ मीटिंग कर के रिंग रोड के इस फ्लाईओवर की मरम्मत करने का आयोजन किया था। हालांकि ब्रिज के बंद करने के कारण टेम्पो और ट्रक के कारण होने वाले ट्राफिक की समस्या का निराकरण भी साथ में लाना काफी जरूरी था। ऐसे में व्यापारियों के साथ मिलकर ट्राफिक विभाग ने इस बारे में जरूरी निर्णय लिए गए।
इसके अनुसार सोमवार को फ्लाईओवर की मरम्मत के चलते ट्रक और टेम्पो में कपड़ा चढ़ाने का जो काम होता है, उसे मार्केट के अंदर ही करवाने की सूचना दी गई है। क्योंकि उस दिन फ्लाईओवर के ऊपर से जाने वाले वाहन भी मार्केट में से होकर गुजरेंगे।