सूरत : अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा कार्यकारी मंडल की दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक आज से
सूरत समागम-2024 शनिवार-रविवार 21-22 दिसंबर को आयोजित होगा
अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा की कार्यसमिति एवं कार्यकारी मंडल की राष्ट्रीय बैठक सूरत समागम 2024 का आयोजन शनिवार-रविवार 21 एवं 22 दिसंबर 2024 को माहेश्वरी सेवा सदन आई माता रोड, पर्वत पाटिया रोड सूरत किया गया है। सूरत जिला माहेश्वरी सभा के मीडिया प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने बताया कि इस राष्ट्रीय बैठक में सम्पूर्ण भारतवर्ष के 27 प्रांतों के 400 जिलों से एवं अमेरिका, इंग्लैंड, नेपाल, बांग्लादेश आदि देशों के प्रतिनिधियों सहित करीब 1100 राष्ट्रीय प्रतिनिधि इस समागम में सम्मिलित होंगे। यह समागम गुजरात प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के तत्वावधान एवं सूरत जिला माहेश्वरी सभा के आतिथ्य में सूरत में आयोजित किया जा रहा है।
सूरत जिला माहेश्वरी सभा के सचिव अतीन बाहेती ने बताया कि इस समागम की रुपरेखा, अभी तक की गई तैयारियां की जानकारी देने एवं आगामी आवश्यक तैयारी करने हेतु गुरुवार रात को जिला माहेश्वरी सभा आफिस वीआईपी रोड में समाज के अग्रणीय बंधुओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें करीब तीनसौ बंधुओं ने भांग लिया। इस सूरत समागम के संयोजक मुरली सोमानी, सुरेश तोषनीवाल ,श्याम राठी , शैलेश चांडक, महेंद्र झंवर , रंगनाथ भट्टर, किशोर बाहेती ने बैठक में उपस्थित सदस्यों को अभी तक हुई तैयारियों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं बताया कि इस बैठक में कंई महत्वपूर्ण निर्णय भी पारित किए जाएंगे।
सूरत जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष पवन बजाज ने बताया कि इस तरह के बैठक की मेजबानी करीब 20 वर्षों के बाद फिर एक बार सूरत माहेश्वरी समाज को मिली है। इसलिए सम्पूर्ण समाज बंधु अपनी अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस समागम को अभूतपूर्व बनाने के लिए आवंटित कार्यों के सम्पादन के लिए लग जाएं।
उन्होंने ने बताया कि इस समागम में महासभा अध्यक्ष संदीप काबरा, राष्ट्रीय महामंत्री अजय काबरा, संगठन मंत्री प्रवीण सोमानी सहित सभी अंचल के उपाध्यक्ष एवं संयुक्त मंत्री, महासभा महिला मंडल, राष्ट्रीय युवा संगठन कार्यसमिति सदस्यों की उपस्थिति रहेगी।
बैठक की विस्तृत जानकारी देने हेतु शुक्रवार को सभा स्थल माहेश्वरी सेवा सदन पर्वत पाटिया पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काबरा ने महासभा की फ्लेगशीप योजनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कन्या जन्म को उत्सव के रूप में मनाना, प्री वेडिंग पर प्रतिबंध, विधवा सहायता योजना , जननी सम्मान योजना एवं शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार तथा अयोध्या में शौर्य भवन निर्माण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में भविष्य में आने वाली सामाजिक, आर्थिक एवं पारिवारिक चुनौतियों के बारे में सरसरी तौर पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
सम्पत्ति के साथ संतति भी जरुरी : संदीप काबरा
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा पंचम कार्यसमिति एवं द्वीतीय कार्यकारिणी मंडल बैठक का 30 वां सत्र माहेश्वरी सेवासदन पर्वत पाटिया सूरत में आयोजित होगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काबरा ने कहा कि माहेश्वरी समाज न केवल जाति बल्कि समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में सहयोग देने वाला वर्ग है। यह संगठन 1891 से 2024 तक सतत 133 वर्षों से कार्यरत है और राष्ट्र की मजबूती के लिए जो भी मुद्दे होते हैं उस पर फोकस कर प्राथमिकता से काम करता है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि युवक-युवतियों की शादी समय से पूर्ण कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं और सम्पत्ति के साथ संतति पर भी विशेष ध्यान देंवे।