सूरत : उत्राण की होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़
पुलिस ने छापेमारी में 7 लड़कियों को मुक्त कराया, 9 ग्राहक गिरफ्तार
सूरत : उत्राण इलाके में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया। पनवेल होटल में गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में 5 थाई, 1 नेपाली और 1 उत्तराखंड की लड़की को मुक्त कराया गया। साथ ही, 9 ग्राहकों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया।
देह व्यापार का यह रैकेट व्हाट्सएप के जरिए संचालित किया जा रहा था। ग्राहकों को लड़कियों की तस्वीरें भेजकर होटल में बुलाया जाता था। छापेमारी के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि प्रत्येक ग्राहक से 3500 से 5000 रुपये तक वसूले जाते थे।
इस मामले में होटल के मुख्य प्रबंधक जे. डी. केवड़िया, दलाल शिवम गजेरा, भावना पाटिल और होटल मालिक विजय उर्फ काना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इन सभी को वांछित घोषित कर दिया है और इनकी गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।
पुलिस ने होटल से छुड़ाई गई 7 लड़कियों को आश्रय और संरक्षण में भेज दिया है। जांच में यह भी सामने आया है कि होटल मालिक विजय उर्फ काना इस पूरे रैकेट में सक्रिय भूमिका निभा रहा था।
छापेमारी के बाद पुलिस ने उत्राण समेत अन्य संदिग्ध इलाकों की जांच तेज कर दी है। इसके तहत अन्य होटलों में भी छानबीन की जाएगी कि वहां इस प्रकार की अवैध गतिविधियां हो रही हैं या नहीं। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।