सूरत: विप्रसेना का भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर, पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश
गोड़ादरा में रविवार सुबह 8 से शाम 4 बजे तक शिविर, पहलगाम शहीदों को श्रद्धांजलि, पाकिस्तान के विरोध में हस्ताक्षर अभियान
सूरत: भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर विप्रसेना सूरत द्वारा आज, रविवार को गोड़ादरा स्थित राज पैलेस कार्यालय पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
विप्रसेना के प्रदेशाध्यक्ष लालचंद सारस्वत ने इस पहल की जानकारी देते हुए रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है और इससे बड़ा गुप्त दान कोई नहीं है, क्योंकि इससे जरूरतमंद के जीवन की रक्षा होती है और दान करने वाले को भी यह ज्ञात नहीं होता कि उसके रक्त से किसकी जान बचाई गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि आज वैशाख अमावस्या होने के कारण दान का महत्व और भी बढ़ गया है। उन्होंने सभी स्वस्थ व्यक्तियों से विप्रसेना कार्यालय आकर रक्तदान करने की अपील की है।
इसके अतिरिक्त, सारस्वत ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना से प्रत्येक भारतीय आहत है। इसी के मद्देनजर, इस शिविर के प्रवेश द्वार पर पाकिस्तान का नक्शा लगाया जाएगा, जिस पर चलकर सभी आगंतुक अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
इसके साथ ही, वहां एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा, जिसमें सभी भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान को इस कायराना हरकत के लिए कड़ी सजा देने और आतंकवादियों को चिन्हित कर उनसे भी भयानक मौत देने का आग्रह किया जाएगा।
विप्रसेना के सभी कार्यकर्ता इस शिविर की तैयारियों में जुटे हुए हैं और गर्मी को ध्यान में रखते हुए उचित व्यवस्थाएं की गई हैं। सभी नागरिकों से अपील है कि वे स्वयं रक्तदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।