सूरत : दीप दर्शन विद्या संकुल में आयोजित तीन दिवसीय डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में 'फिटनेस फाइटर' विजेता
16 टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबलों में 208 छात्रों की भागीदारी, खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया
सूरत। डिंडोली क्षेत्र स्थित दीप दर्शन विद्या संकुल में छात्रों के शारीरिक विकास और खेल भावना को बढ़ावा देने हेतु तीन दिवसीय डीपीएल 3.0 क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले गए, जिसमें 208 विद्यार्थियों और 32 मार्गदर्शक शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता का समापन एक रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ, जिसमें फिटनेस फाइटर और पटेल बॉक्सर आमने-सामने थे। दमदार प्रदर्शन करते हुए फिटनेस फाइटर ने खिताब अपने नाम किया।
संकेत पटेल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए हर मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया, साथ ही 14 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब भी जीता। झा विष्णु ने 5 मैचों में 204 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में स्कूल के प्रशासक श्री दशरथ पटेल, तुषार पटेल, प्राचार्य श्री भावेश आर. जोशी तथा अन्य प्रायोजकों की उपस्थिति में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन की सफलता में श्री हर्ष जरीवाला और श्री महेंद्र पटेल ने समन्वयक के रूप में अहम भूमिका निभाई। प्रायोजकों और विद्यालय प्रशासन के सहयोग से यह आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ।