सूरत में रामनगर सिन्धी समाज ने पहलगाम हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
500 से अधिक लोगों ने कैंडल मार्च और मौन रैली में भाग लेकर शहीदों के प्रति जताया सम्मान
सूरत: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीयों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सूरत के रामनगर सिन्धी समाज ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। रामनगर के सतनाम साक्षी सर्कल से झूलेलाल मंदिर तक एक कैंडल मार्च और मौन रैली का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
सूरत सिन्धी समाज के अग्रणी हरीश लालवाणी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस श्रद्धांजलि रैली में रामनगर सिन्धी पंचायत, दयासागर सेवा मंडल, लोक सेवा मंडल, स्वामी टेऊँराम आश्रम, निजधाम आश्रम, लेसुड़ी आश्रम, पूज्य सूरत सिन्धी पंचायत, संत सतराम धाम, सोमनाथ महादेव मंदिर, नीलकंठ महादेव मंदिर, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, आनंदपुर दरबार, दादी देवी वारी मंदिर, संत वासुराम दुःखभंजन दरबार, जय अंबे आश्रम, साधणी माता मंदिर, लाड़ी-लोहाणा सिन्धी पंचायत, हिंगलाज माता मंदिर, हरि सेवा सत्संग भवन, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धी हेल्पिंग हैंड्स, राधे-राधे लेडीज ग्रुप, यूनिटी ग्रुप, झूलेलाल सिन्धी नवयुवक मंडल, रामनगर बेकरी एसोसिएशन, टोबैको एसोसिएशन और गारमेंट्स एसोसिएशन के ट्रस्टीगण, प्रमुख, सदस्य और सिन्धी समाज के अनेक लोग शामिल रहे।
समाज ने एकजुट होकर न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि दी, बल्कि देश की एकता और अखंडता के लिए भी प्रार्थना की। कैंडल मार्च के दौरान हर व्यक्ति के चेहरे पर राष्ट्र के प्रति सम्मान और भावुकता साफ झलक रही थी। आयोजन के समापन पर सभी ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया और उनके बलिदान को नमन किया।