सूरत : लघु उद्योग भारती का 31वां स्थापना दिवस पर्यावरण और सेवा के साथ मनाया गया
पहलगाम हमले के चलते रद्द हुआ समारोह, 31 पीपल के पौधे लगाए और आश्रम के बच्चों को वितरित की पढ़ाई सामग्री
लघु उद्योग भारती ने आज अपना 31वां स्थापना दिवस एक शांत और सार्थक स्वरूप में मनाया। पहले से तय माहेश्वरी भवन में होने वाले अभिनंदन समारोह को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदुओं पर हुए नरसंहार की गंभीरता को देखते हुए रद्द कर दिया गया।
संस्था ने इस दुखद घड़ी में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए कार्यक्रम को सेवा और पर्यावरण के प्रति समर्पित किया। पलसाना के पुनी आश्रम में आश्रय प्राप्त बच्चों को पढ़ाई की जरूरी सामग्री भेंट की गई, और साथ ही 31 पीपल के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
देश में जब शोक की स्थिति हो, तब उत्सव से बड़ा कर्तव्य राष्ट्र के प्रति संवेदना होती है। इसी भावना से हमने समारोह स्थगित कर सेवा के माध्यम से स्थापना दिवस मनाया। लघु उद्योग भारती की पूरी टीम इस समय देश और सरकार के साथ खड़ी है। स्थापना दिवस पर किए गए इस पहल ने संगठन की सामाजिक जागरूकता और कर्तव्यनिष्ठा को एक नई पहचान दी है।