सूरत : ‘स्मार्ट एजुकेशन एक्सपो 2025’ में ISGJ की विशेष चमक
हीरा, रत्न एवं ज्वैलरी शिक्षा में अंतरराष्ट्रीय पहचान रखने वाले संस्थान ने B2B और अपग्रेडेड कोर्सेज़ पर दिया खास ज़ोर
सरसाणा इंटरनेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ‘स्मार्ट एजुकेशन एक्सपो 2025’ ने शिक्षा जगत के कई आयामों को एक मंच पर लाकर छात्रों और अभिभावकों को नए अवसरों से जोड़ा। इस तीन दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का आयोजन दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट सेंटर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस प्रदर्शनी में देश-विदेश की प्रमुख शैक्षणिक संस्थाओं ने अपने नवीनतम कोर्सेस और कार्यक्रमों के साथ सहभागिता की। स्टूडेंट्स और गार्जियंस को करियर गाइडेंस देने के लिए प्रोफेसर्स, डायरेक्टर्स और प्रतिनिधियों की मौजूदगी ने एक्सपो को और भी सार्थक बना दिया।
सूरत के सिटी लाइट क्षेत्र स्थित International School of Gems and Jewellery (ISGJ) की उपस्थिति ने खासा ध्यान आकर्षित किया। संस्था की डायरेक्टर रिद्धि ने बताया कि 2015 में स्थापित ISGJ हीरा, रत्न एवं ज्वैलरी प्रबंधन के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त संस्थान है।
ISGJ द्वारा ज्वैलरी डिजाइनिंग, डायमंड स्टडीज़, जेमोलॉजी, लक्ज़री ब्रांड मैनेजमेंट और बिज़नेस मैनेजमेंट से जुड़े इंटरनेशनल एक्रेडिटेड कोर्सेस प्रदान किए जाते हैं। भारत के सूरत, अहमदाबाद, हैदराबाद और चेन्नई में इसके कैंपस हैं, वहीं वैश्विक स्तर पर श्रीलंका, यूएसए, रूस, अफ्रीका, हांगकांग, दुबई, यूके, मंगोलिया, मोरक्को, दोहा, नेपाल और सिंगापुर में भी इसका शैक्षिक योगदान है।
ISGJ में छात्रों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, इंडस्ट्री विज़िट्स, वर्कशॉप्स और प्लेसमेंट सपोर्ट जैसी सुविधाओं के माध्यम से प्रोफेशनल अनुभव दिया जाता है। साथ ही, दिवाली और नवरात्रि जैसे उत्सवों को मिल-जुलकर मनाया जाता है, जिससे संस्थान में एक सकारात्मक और समावेशी माहौल बनता है।
संस्थान को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है, साथ ही इसे कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं। ISGJ द्वारा नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय आभूषण डिजाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, जिससे छात्रों को ग्लोबल स्तर पर प्रदर्शन का अवसर मिलता है।
ISGJ की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि गुजरात का शिक्षा परिदृश्य अब न केवल राष्ट्रीय, बल्कि अंतरराष्ट्रीय पहचान प्राप्त कर रहा है और छात्रों को विशेषीकृत एवं अपग्रेडेड शिक्षा के नए विकल्प प्रदान कर रहा है।