सूरत : पहलगाम हमले के शहीदों को विप्र फाउंडेशन और सनातन प्रेमियों ने दी श्रद्धांजलि
पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ उठी आवाज
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों की स्मृति में विप्र फाउंडेशन परिवार (सूरत ज़ोन 15) और सनातन प्रेमियों द्वारा एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवाओं और नागरिकों ने भाग लिया और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई।
मार्च की शुरुआत एसएमसी गार्डन, गोड़ादरा से हुई, जहाँ उपस्थित जनसमूह ने शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद, आक्रोशित युवाओं ने आतंकवाद और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की। कैंडल मार्च विनायका हाइट्स, राज आईकॉन, राज पैलेस, भावना पार्क, शनि मंदिर, खोडियार रेजिडेंसी, बृजधाम, शांतनु रेजिडेंसी, और केसर भवानी सोसायटी से होते हुए मार्च का समापन महाराणा प्रताप चौक पर किया गया।
इस दौरान युवाओं ने मोमबत्तियाँ जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और संदेश दिया कि देश के नागरिक आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट हैं और शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे। आयोजकों ने प्रधानमंत्री से अपील की कि आतंकी गतिविधियों के खिलाफ कड़ा और निर्णायक कदम उठाया जाए, जिससे भविष्य में ऐसे वीभत्स हमलों की पुनरावृत्ति न हो।