सूरत : जलाराम धाम, लस्काना में 246 लोगों की हुई मुफ्त स्वास्थ्य जांच 

सूरत : जलाराम धाम, लस्काना में 246 लोगों की हुई मुफ्त स्वास्थ्य जांच 

रेड क्रॉस, सक्षम सूरत और इनरव्हील क्लब के सहयोग से हुआ आयोजन; आंखों की जांच, चश्मे और मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध

कामरेज रोड स्थित जलाराम धाम, लस्काना गांव में रेड क्रॉस ब्लड बैंक सूरत, सक्षम सूरत और इनरव्हील क्लब ऑफ सूरत सीफेज द्वारा लोक दृष्टि आई बैंक के सहयोग से एक मुफ्त आई और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस जनसेवा कार्यक्रम में कुल 246 लोगों की जांच की गई।  

आंखों के सुपर स्पेशलिस्ट डॉ. पिंकल माथुकिया शिरोया और कमांडेंट डॉ. प्रफुल्ल शिरोया के मार्गदर्शन में लोगों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 112 लोगों को निशुल्क चश्मे वितरित किए गए, 13 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चुना गया और 39 बच्चों को विटामिन ए की दवा दी गई। शिविर का उद्घाटन जेराम बापू के आशीर्वाद से डॉ. प्रफुल्ल शिरोया ने किया, जिसमें धनवंतभाई कोटक, रीमा अग्रवाल, सविता आर्य, चंदा पटोल्या, कविता सरफ, और समीर शाह जैसे समाजसेवी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  

इस अवसर पर डॉ. प्रफुल्ल शिरोया, जो रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3060 के ऑर्गन और ब्लड डोनेशन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर भी हैं, ने ‘पहला सुख निरोगी काया’ की भावना को साकार करने पर जोर दिया। उन्होंने मधुमेह जैसी बीमारियों से बचाव के लिए मिलेट डाइट, योग, व्यायाम और नींद की महत्ता समझाई। साथ ही, उन्होंने उपस्थित जनसमूह से 'जीते जी रक्तदान, जाते जाते नेत्रदान, देहदान और अंगदान' की भावना को अपनाने की अपील की। इस सेवा भावपूर्ण शिविर ने न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि समाज में सहयोग और संवेदनशीलता का संदेश भी दिया।

Tags: Surat