सूरत और भूटान के चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के बीच वर्चुअल एमओयू पर हस्ताक्षर

व्यापारिक सहयोग और अंतरराष्ट्रीय निवेश को बढ़ावा देने हेतु दोनों देशों के उद्योगपतियों के लिए नया मंच तैयार

सूरत और भूटान के चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के बीच वर्चुअल एमओयू पर हस्ताक्षर

सूरत। दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसजीसीसीआई) ने ग्लोबल कनेक्ट पहल के तहत भूटान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (बीसीसीआई) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता 23 अप्रैल 2025 को आयोजित एक वर्चुअल बैठक के माध्यम से संपन्न हुआ।

इस बैठक में एसजीसीसीआई के अध्यक्ष विजय मेवावाला, मानद मंत्री नीरव मंडलेवाला, ग्लोबल कनेक्ट के सीईओ परेश भट्ट, और भूटान चैंबर के अध्यक्ष टैंडी वांगचुक उपस्थित रहे।

एमओयू के अंतर्गत, सूरत और भूटान के उद्योगपति व्यापार, निवेश और परस्पर सहयोग के क्षेत्रों में साझेदारी और मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे। इसका उद्देश्य दोनों देशों के व्यापारिक समुदायों को वैश्विक मंच प्रदान करना और स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंचाना है।

एसजीसीसीआई अध्यक्ष विजय मेवावाला ने कहा कि यह समझौता सूरत के उद्योगपतियों के लिए अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निर्यात के नए अवसर खोलेगा। वहीं, भूटान चैंबर ने आश्वस्त किया कि वे भूटानी व्यापारियों और सूरत के उद्यमियों के बीच सेतु का कार्य करेंगे, साथ ही निवेश से जुड़ी जानकारी भी साझा करेंगे।

भूटान चैंबर के अध्यक्ष टैंडी वांगचुक ने सूरत के उद्योगपतियों को मई 2025 में भूटान आने का आमंत्रण दिया और बताया कि उनका भारतीय दूतावास से मजबूत संपर्क है, जिससे व्यापारिक समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त, एसजीसीसीआई द्वारा अगस्त 2025 में ग्लोबल विलेज इन्वेस्टमेंट एंड टूरिज्म एक्सपो और जनवरी 2026 में ग्लोबल विलेज प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। विजय मेवावाला ने भूटान के व्यापार प्रतिनिधियों को इन आयोजनों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया, जिसे भूटानी प्रतिनिधिमंडल ने सहर्ष स्वीकार किया।

यह समझौता दोनों देशों के उद्योगजगत के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलता है और वैश्विक व्यापारिक सहयोग की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है।

Tags: Surat SGCCI