वडोदरा : वटवा-हुबली स्पेशल ट्रेन को सतारा, कराड़ और सांगली स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव
यात्रियों की सुविधा हेतु पश्चिम रेलवे ने 27 और 28 अप्रैल से किया संशोधन, समय सारणी हुई जारी
पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए वटवा-हुबली स्पेशल ट्रेन को अब सतारा, कराड़ और सांगली स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ठहराव 27 और 28 अप्रैल 2025 से प्रभावी होंगे। संशोधित समय सारणी के अनुसार ट्रेन संख्या 07334 (वटवा-हुबली स्पेशल) दिनांक 28 अप्रैल 2025 से सतारा स्टेशन पर आगमन 10:17 बजे, प्रस्थान 10:20 बजे, कराड़ स्टेशन पर आगमन 11:17 बजे, प्रस्थान 11:20 बजे, सांगली स्टेशन पर आगमन 13:28 बजे, प्रस्थान 13:30 बजे रहेगा।
जबकि ट्रेन संख्या 07333 (हुबली-वटवा स्पेशल) दिनांक 27 अप्रैल 2025 से सांगली स्टेशन पर आगमन 02:52 बजे, प्रस्थान 02:55 बजे, कराड़ स्टेशन पर आगमन 03:52 बजे, प्रस्थान 03:55 बजे तथा सतारा स्टेशन पर आगमन 04:57 बजे, प्रस्थान 05:00 बजे रहेगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा की योजना बनाते समय इन बदलावों को ध्यान में रखें। ट्रेन की समय-सारणी, ठहराव, कोच संरचना और अन्य विवरणों की जानकारी के लिए यात्री [www.enquiry.indianrail.gov.in]पर अवलोकन कर सकते हैं।