सूरत : पहलगाम में हुए आतंकी हमला के विरोध में सूरत के व्यापारियों का आक्रोश
मानव श्रृंखला बनाकर आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत ने जताया विरोध, पाकिस्तान के खिलाफ लगाए नारे, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के विरोध में सूरत के व्यापारियों ने एकजुट होकर मानव श्रृंखला बनाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस वीभत्स घटना में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा निर्दोष नागरिकों की हत्या किए जाने से पूरे देश में आक्रोश है।
आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (AKAS) के नेतृत्व में राजहंस इंपीरिया परिसर में गुरुवार को सायं 4 बजे सैकड़ों व्यापारी इकट्ठा हुए और "पाकिस्तान मुर्दाबाद" के नारे लगाए। प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने मोमबत्तियाँ जलाकर, काले दुपट्टे पहनकर और मानव श्रृंखला बनाकर 28 मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के प्रमुख प्रहलाद अग्रवाल सहित सभी व्यापारियों ने एक सूरत से इस अमानवीय घटना की कड़ी निंदा करते हुए भारत सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक और सख्त कदम उठाए जाएं। इस अवसर पर एसोसिएशन ने यह भी आह्वान किया कि देश का कोई भी व्यापारी पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार का व्यापारिक संबंध न रखे और सभी प्रकार के व्यापारिक और कूटनीतिक समझौते रद्द किए जाएं।
AKAS के इस विरोध प्रदर्शन ने यह स्पष्ट कर दिया कि देश का व्यापारी वर्ग भी आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट है और राष्ट्र की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए हर कदम पर सरकार के साथ खड़ा है।