सूरत जागृति शाखा द्वारा सिविल अस्पताल में तीन दिवसीय भोजन सेवा संपन्न

'आनंद योजना' के अंतर्गत गरीबों, बुजुर्गों और बच्चों को निशुल्क भोजन वितरित, 950 से अधिक लोगों को मिला लाभ

सूरत जागृति शाखा द्वारा सिविल अस्पताल में तीन दिवसीय भोजन सेवा संपन्न

सूरत। सूरत जागृति शाखा ने समाजसेवा की एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए 22, 23 और 24 अप्रैल को आनंद योजना के अंतर्गत सूरत सिविल अस्पताल में जरूरतमंदों के लिए तीन दिवसीय भोजन सेवा आयोजित की। इस सेवा में हर दिन सुबह के समय लगभग 300 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया, जिससे कुल 950 से अधिक लाभार्थियों ने इस सेवा का लाभ उठाया।

यह सेवा छायडों संघ द्वारा संचालित भोजन केंद्र में संपन्न हुई, जहाँ विशेष रूप से गरीब, बुजुर्ग और अस्पताल में भर्ती बच्चों को निशुल्क भोजन प्रदान किया गया। इस प्रकार की पहलें न केवल भूख मिटाती हैं बल्कि समाज में सहानुभूति और सहयोग की भावना को भी प्रबल करती हैं।

कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष स्वाति चौधरी, संस्थापक प्रेरणा भाऊवाला, कोषाध्यक्ष कुसुम अग्रवाल, मीडिया प्रभारी मेहा मोदी, तथा वनिता बेड़ियां, सुनीता सरावगी, सुनीता बंसल, अनीता गुप्ता, अंजू गुप्ता सहित शाखा के कई अन्य सदस्य भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और अपनी सेवाएं दीं।

संस्था की ओर से यह संदेश दिया गया कि समाज में जरूरतमंदों की सहायता के लिए हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए और अपने हिस्से की सेवा का योगदान देना चाहिए।

Tags: Surat