सूरत : लघु उद्योग भारती का 31वां स्थापना दिवस, सूरत में भव्य कार्यक्रम की तैयारी शुरू

भव्य सम्मान समारोह का आयोजन होगा, जिसमें साहसिक उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा

सूरत :  लघु उद्योग भारती का 31वां स्थापना दिवस, सूरत में भव्य कार्यक्रम की तैयारी शुरू

लघु उद्योग भारती के 31वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में एक त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसकी पूर्व तैयारी हेतु सोमवार को अंजनी इंडस्ट्रियल एस्टेट में सूरत जिले के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। 

संस्था के सूरत अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि 24 अप्रैल को 31 पीपल के वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। 25 अप्रैल को पलसाना के पास पूणी गांव स्थित आश्रमशाला में बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की जाएगी। 26 अप्रैल शनिवार को सायं 7:30 से 9:30 बजे तक माहेश्वरी सेवा सदन, पर्वत पाटिया, सूरत में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन होगा, जिसमें साहसिक उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इकाइयों का गठन किया जाएगा और नए पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की जाएगी। 

 मीटिंग में जिला अध्यक्ष के साथ-साथ रसीक पटेल, रामअवतार पारीक, विजय मांगुकिया, आशीष सवाणी, श्याम तावणिया, ओमप्रकाश कुमावत समेत कई सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे। यह आयोजन लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने, नवाचार को बढ़ावा देने और समाज में सकारात्मक योगदान के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

Tags: Surat