सूरत : भरुच में जिला समन्वय एवं परिवाद समिति की बैठक संपन्न, मानसून पूर्व तैयारियों और जनसमस्याओं पर हुई विस्तृत चर्चा
कलेक्टर गौरांग मकवाना की अध्यक्षता में हुई बैठक, जनप्रतिनिधियों के प्रश्नों पर अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश
भरुच जिला समन्वय एवं परिवाद समिति की महत्वपूर्ण बैठक जिला योजना भवन के सभागार में जिला कलेक्टर गौरांग मकवाना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिनमें मुख्य रूप से डीजीवीसीएल, भूमि शाखा, खनन विभाग, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, बीएसएनएल, और दबाव मुक्ति कार्य शामिल रहे।
कलेक्टर गौरांग मकवाना ने बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने विशेष रूप से गर्मी के मौसम में पेयजल एवं सिंचाई की समस्याओं को प्राथमिकता देने, तथा मानसून से पूर्व ग्रामीण और शहरी सड़कों के पेचवर्क की कार्रवाई शीघ्र करने के आदेश दिए।
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा सर्वेक्षणकर्ताओं के प्रश्नों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे जनसमस्याओं को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समयसीमा में समाधान सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही उन्होंने ‘कैच द रेन’ अभियान के तहत मानसून से पहले वर्षा जल संचयन प्रणाली विकसित करने की योजना पर तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही सुजलाम सुफलाम योजना के जनभागीदारी से जुड़े कार्यों को भी मानसून से पहले पूर्ण करने का आह्वान किया।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्रसिंह वांसदिया, सांसद मनसुखभाई वसावा, विधायक रमेशभाई मिस्त्री, डी.के. स्वामी, रितेशभाई वसावा, जिला पुलिस प्रमुख मयूर चावड़ा, परियोजना प्रशासक, निवासी अतिरिक्त कलेक्टर एन.आर. धांधल, प्रांतीय अधिकारी, मामलतदार, तालुका विकास अधिकारी एवं संबंधित
विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।