सूरत : वृद्धजनों के साथ संवाद और सेवा का अनोखा संगम
मारवाड़ी युवा मंच मुस्कान शाखा ने वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों संग बिताया खास समय
मारवाड़ी युवा मंच की मुस्कान शाखा ने समाजसेवा की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए 20 अप्रैल रविवार को सिटी लाइट स्थित "आशरा" वृद्ध आश्रम में एक भावनात्मक और सेवाभाव से भरा कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर शाखा की सदस्यों ने वृद्धजनों के साथ संवाद कर समय बिताया और उन्हें स्नेहपूर्वक भोजन भी कराया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बुजुर्गों के साथ केवल भोजन करना नहीं, बल्कि उनकी बातों को सुनना, उनके अनुभवों को साझा करना और उन्हें अपनापन महसूस कराना था। मुस्कान शाखा की अध्यक्ष नीति बजाज ने बताया कि “बुजुर्गों को खाने से अधिक उनकी बातों को सुनने वाला चाहिए। इसी सोच के साथ यह पहल की गई।”
मारवाड़ी युवा मंच मुस्कान शाखा की अध्यक्षा नीति बजाज ने बताया इस कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष अजय अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा मुस्कान शाखा की ओर से सचिव रश्मि केडिया, कोषाध्यक्ष अंजू जैन एवं सदस्याओं में रेणु अग्रवाल, किरण अग्रवाल, नेहा लुहारुका, नीलम मित्तल, स्वाति जैन, कुसुम जैन, बबीता लुहारुका, दीक्षा ड्रोलिया, सोनिया गुप्ता, रंजना जैन, प्रियंका रुंगटा, रोमा केजरीवाल, श्रुति चौधरी, किरन बजाज, निकिता लोहिया, निधि शर्मा, शैली अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, तनु खंडेलिया एवं श्रद्धा खेतान आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने वृद्धजनों के साथ समय बिताकर उनकी खुशी और संतोष को नजदीक से महसूस किया। सभी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे बार-बार दोहराए जाने की आवश्यकता बताई।