सूरत : श्री सालासर हनुमान सेवा मंडल का 21वाँ वार्षिक महोत्सव 20 को

भजन संध्या में रिझाएंगे अंजनी के लाल को, सवामणी का लगेगा भोग

सूरत : श्री सालासर हनुमान सेवा मंडल का 21वाँ वार्षिक महोत्सव 20 को

श्री सालासर हनुमान सेवा मंडल द्वारा 20 अप्रैल को 21 वें वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम किए जाएंगे। अध्यक्ष चैनसुख  झंवर ने बताया कि कार्यक्रम पर्वत पाटिया, आई माता रोड स्थित सीरवी समाज भवन पर होगा, जिसमें दोपहर 12.15 बजे मॉडल टाउन मानस मंडल द्वारा सामुहिक सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। 

सचिव महावीर प्रसाद रांदड ने बताया कि उसके बाद दोपहर 3.00 बजे भजन संध्या रखी गई है। जिसमें समस्तीपुर कि भजन गायिका रश्मि शर्मा ,काशी के संजीव शर्मा पटना की राधिका एवं स्थानीय सुरेश जोशी अपनी मधुर आवाज से भजनों की प्रस्तुति देकर बाबा को रिझाएंगे। 

उपाध्यक्ष बंटी गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर बाबा के दरबार को अलौकिक रूप से झांकियां सहित श्रृंगारित किया जाएगा। दीप प्रजवलित पंडित माणिक शास्त्री करे़गे, उसके बाद अखंड ज्योत कर छप्पन भोग व सवामणी का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। कोषाध्यक्ष पवन कुमार रांदड ने बताया कि शाम 7.00 बजे से भंडारा महाप्रसाद रखा गया है। संरक्षक सत्यनारायण गोयल व ट्रस्टी सुमन कुमार गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।

समारोह उदघाटक राजकुमार अग्रवाल, आलोक अग्रवाल ,भगवान भाई चांडक एवं सुनील अग्रवाल होंगे। सहसचिव तुलसीराम हेड़ा, सूचना प्रसारण मंत्री ओंकार मिश्रा एवं कार्यक्रम संयोजक प्रदीप लालानी तथा सुनील अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारी, नवयुवक मंडल एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं। नवयुवक मंडल के भरत रांदड ने बताया कि मंडल द्वारा बाबा को विशेष स्वामी का भोग लगाया जायेगा।

Tags: Surat