सूरत में 'शटललेस विविंग' प्रशिक्षण के अभ्यर्थियों को वितरित किए गए प्रमाणपत्र
कतारगाम विधायक विनुभाई मोरडिया ने प्रदान किए प्रमाणपत्र, कार्यक्रम में VASCOF अध्यक्ष भी रहे उपस्थित
सूरत। पावरलूम सर्विस सेंटर (PSC), सूरत द्वारा 11 अप्रैल, 2025 को शटललेस विविंग पर लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम’ सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले 13 अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। यह आयोजन सूरत में आयोजित किया गया, जिसमें कतारगाम क्षेत्र के विधायक विनुभाई मोरडिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में PSC-सूरत के सहायक निदेशक एवं प्रभारी अधिकारी निलय एच. पंड्या ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए, PSC द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सेवाओं और गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण वस्त्र आयुक्त कार्यालय के अंतर्गत संचालित योजनाओं का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य पावरलूम क्षेत्र में तकनीकी दक्षता बढ़ाना है।
मुख्य अतिथि विनुभाई मोरडिया ने अपने संबोधन में PSC की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि तकनीकी प्रशिक्षण युवाओं को आत्मनिर्भर और उद्योगों को अधिक सक्षम बनाता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में VASCOF (वेड रोड आर्ट सिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन), सूरत के अध्यक्ष भूपेंद्रभाई चावला भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संगठन की गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि उद्योग से जुड़े युवा उद्यमी और श्रमिक अगर किसी भी तरह की समस्या का सामना करते हैं, तो वे उनसे बेझिझक संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम में आमंत्रण के लिए आभार जताया और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का समापन निलय एच. पंड्या द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रशिक्षित युवाओं ने भी प्रसन्नता जताई और भविष्य में इस प्रशिक्षण का लाभ अपने कार्यक्षेत्र में लागू करने की बात कही।