सूरत में महावीर जयंती पर एक लाख लड्डुओं का वितरण, अहिंसा का दिया गया संदेश
जैन श्वेतांबर पूजक युवक महासंघ द्वारा शहरभर में आयोजित भव्य सेवा आयोजन, सभी धर्मों के लोगों को कराया मुंह मीठा
सूरत। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती के उपलक्ष्य में श्री जैन श्वेतांबर पूजक युवक महासंघ, सूरत ने शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शुद्ध घी से बने एक लाख लड्डुओं का वितरण किया। यह कार्यक्रम अहिंसा, एकता और भाईचारे का प्रतीक बन गया, जिसमें जाति-पंथ से परे सभी लोगों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया।
इस आयोजन में सूरत के महापौर दक्षेशभाई मावानी, सांसद मुकेशभाई दलाल, विधायक कांतिभाई बलार, नगरसेवक केयूरभाई चपटवाला, केतनभाई मेहता, शालीबेन शाह, वार्ड कार्यकर्ता, शहर के गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में जैन समुदाय के सदस्य शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान भगवान महावीर के जीवन मूल्यों और अहिंसा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया गया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरवभाई शाह ने जानकारी दी कि "भगवान महावीर स्वामी का जन्म लगभग 2623 वर्ष पूर्व चैत्र सुद तेरस के दिन हुआ था। पिछले 18 वर्षों से यह आयोजन हम नियमित रूप से करते आ रहे हैं।"
शहर में विभिन्न स्थानों पर मंडप लगाकर लड्डू वितरण किया गया, जहाँ प्रत्येक मंडप पर 400 से 500 स्वयंसेवक जिनमें युवक, युवतियां और बच्चे शामिल थे सेवा भावना से उपस्थित रहे।
आने-जाने वाले पैदल यात्रियों, बस चालकों, रिक्शा चालकों और वाहन चालकों को हाथ जोड़कर "जय महावीर स्वामी" कहकर स्वागत किया गया और लड्डू वितरित किए गए। पूरे आयोजन में जैन धर्म के भजन, सात्विकता और आनंदमयी वातावरण का अनुभव हुआ।
यह आयोजन न केवल एक धार्मिक उत्सव था, बल्कि समाज में शांति, करुणा और समरसता के संदेश को भी सशक्त रूप से प्रस्तुत करता है।