जयपुर में क्रेडाई राजस्थान रियल एस्टेट एक्सपो 17 अप्रैल से

जयपुर में क्रेडाई राजस्थान रियल एस्टेट एक्सपो 17 अप्रैल से

जयपुर, नौ अप्रैल (भाषा) रीयल एस्टेट उद्योग का संगठन 'क्रेडाई' जयपुर में एक प्रदर्शनी आयोजित कर रहा है जिसमें राज्यभर के कारोबारी भाग लेंगे।

क्रेडाई राजस्थान के महासचिव रविंद्र प्रताप सिंह ने यहां बताया कि 'रियल एस्टेट एक्सपो' यहां 17-20 अप्रैल को आयोजित होगा और इसमें 60 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में जयपुर, अलवर, अजमेर, उदयपुर सहित राज्य के विभिन्न शहरों से 40 से अधिक रियल एस्टेट कारोबारी भाग लेंगे। इस दौरान 50 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां जयपुर समेत प्रदेश की कई प्रॉपर्टी के मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि एक्सपो के जरिए भूखंड, फ्लैट, विला, फार्म हाउस, दुकानें और अन्य संपत्तियों की पेशकश की जाएगी।