सूरत : श्री सुरती मोढ़ वणिक ट्रस्ट द्वारा संचालित डायग्नोस्टिक और हेल्थ सेंटर का भव्य उद्घाटन

सूरत : श्री सुरती मोढ़ वणिक ट्रस्ट द्वारा संचालित डायग्नोस्टिक और हेल्थ सेंटर का भव्य उद्घाटन

स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने किया पाल में अत्याधुनिक रेडियोलॉजी विभाग का लोकार्पण, सस्ती दरों पर सभी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध

श्री सुरती मोढ़ वणिक सार्वजनिक ट्रस्ट द्वारा संचालित "श्रीमती कैलाशबेन रमेशचंद्र जोशी डायग्नोस्टिक एवं हेल्थ सेंटर" का भव्य उद्घाटन रविवार को गुजरात राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल के करकमलों से संपन्न हुआ। सूरत के पाल क्षेत्र में स्थापित इस सेंटर में अत्याधुनिक रेडियोलॉजी विभाग सहित सभी प्रमुख चिकित्सकीय सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएंगी।
  
उद्घाटन समारोह में सूरत के सांसद मुकेशभाई दलाल, पूर्व सांसद दर्शनाबेन जरदोश, सूरत मानव सेवा संघ छायदो संस्था के अध्यक्ष भरतभाई शाह, तथा श्री सुरती मोढ़ वणिक ट्रस्ट के सभी सदस्य मौजूद रहे।

संस्थान द्वारा निम्नलिखित चिकित्सा सेवाएं शुरू की गई हैं। जिसमें दंत चिकित्सा विभाग, नेत्र एवं रेटिना उपचार,  त्वचा रोग चिकित्सा   अस्थि शल्य चिकित्सा, कान, नाक और गला रोग विभाग,  अन्य समस्त आवश्यक चिकित्सकीय सेवाओं का समावेश है। रेडियोलॉजी विभाग में उच्च गुणवत्ता वाली आधुनिक मशीनरी का समावेश कर इलाज को और अधिक सटीक और प्रभावी बनाया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने संस्थान के उद्देश्यों की सराहना करते हुए कहा कि “संस्थान द्वारा जो सेवा भाव, आधुनिक तकनीक और समर्पण प्रदर्शित किया गया है, वह सूरत जैसे शहर के लिए वरदान है। सस्ती दरों पर उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं और निःशुल्क डायलिसिस जैसी सेवाएं समाज के लिए प्रेरणादायक हैं।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि भविष्य में सरकारी सहायता की आवश्यकता पड़ी तो वे संस्था की हरसंभव मदद करेंगे।

सांसद मुकेश दलाल ने कहा कि “मैं जिस समाज में जन्मा, वही समाज आज संपूर्ण मानवता के लिए समर्पित होकर, बिना किसी भेदभाव के, उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं दे रहा है—यह मेरे लिए गर्व का विषय है।” श्रीमती कैलाशबेन रमेशचंद्र जोशी डायग्नोस्टिक एवं हेल्थ सेंटर, न केवल तकनीकी दृष्टि से अत्याधुनिक है, बल्कि समाज के गरीब और जरूरतमंद वर्गों के लिए समर्पित सेवा का सशक्त उदाहरण भी है। ट्रस्ट का यह प्रयास सूरत शहर को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करेगा।

Tags: Surat