सूरत में तेलुगु समुदाय ने पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया सीता राम कल्याण महोत्सव

रामनवमी पर भगवान राम और सीता के विवाह की रस्में निभाईं, शोभायात्रा व महाप्रसाद में उमड़ा जनसैलाब

सूरत में तेलुगु समुदाय ने पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया सीता राम कल्याण महोत्सव

सूरत। रामनवमी के पावन अवसर पर सूरत के तेलुगु समुदाय द्वारा सीता राम कल्याण महोत्सव बड़े ही श्रद्धा और परंपरा के साथ मनाया गया। इस दौरान भगवान श्रीराम और माता सीता के विवाह की वैदिक विधियों के अनुसार रस्में निभाई गईं, और शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

सूरत में तेलुगु समाज के अग्रणी रापोलु बुच्चिरामोलु ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि दक्षिण भारत में हर साल रामनवमी के दिन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राम और सीता का विवाह सम्पन्न होता है, लेकिन इस दिन उत्तर भारत में श्री राम का जन्मोत्सव श्री राम नवमी बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है।

सूरत का यह आयोजन तेलंगाना के बद्राचलम मंदिर की परंपरा पर आधारित था, जहां हर वर्ष रामनवमी के दिन श्रीराम और सीता का विवाह सम्पन्न कराया जाता है। सूरत में भी तेलुगु बहुल इलाकों जैसे मार्कंडेश्वर महादेव मंदिर, प्रतापनगर, कुंभारिया, कल्पना, कैलाश नगर, गोडादरा, बालाजी नगर, भाग्यनगर आदि में इस धार्मिक उत्सव को उत्साहपूर्वक मनाया गया।

समारोह में भगवान श्रीराम और माता सीता की मूर्तियों का मंडप में पारंपरिक विवाह कराया गया। तेलुगु समुदाय के एक दंपति ने रामजी और दूसरे ने सीता माता की मूर्ति का प्रतिनिधित्व करते हुए मंगल फेरे लिए। विवाह की सभी वैदिक रस्में निभाई गईं और ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विवाह सम्पन्न किया गया। इसके पश्चात भगवान की बारात निकाली गई, जिसका आरती, अगरबत्ती और जल से स्वागत किया गया।

B06042025-04

समाज के लोगों ने विवाह की तैयारियों में विशेष योगदान दिया, जैसे असली विवाह में होता है। मंडप की सजावट, रसोई में व्यंजन, और मेहमानों की सेवा। इस आयोजन में तेलुगु और पद्मशाली समुदाय के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और महाप्रसाद का लाभ उठाया।

इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में तेलुगु समाज के अनेक नेताओं सर्वश्री दासरी श्रीनिवास, पामु वेणु, नगरसेवक कविताबेन अेनागंडुला, कुसुमा श्रीनिवास, दासरी सूर्यनारायण, एल्गम श्रीनिवास, कोंडले राजेश, कोडुनुरी श्रीनिवास, वेंकन्ना कन्ना, आडेपु वेंकन्ना, मोहन ताटीपामुला, कोमटी श्रीनिवास, बुधारपु प्रसाद, कोंगा बीक्षपति, करुणाकर अेनागंडुला, रापोलु कृष्णा, सुरेश चिलुका, सोमेश्वर चेन्ना और सागर वेल्धी, सत्यनारायण चेन्ना, विश्वनाथम गुंडू, रापोलु बुच्चिरामुलु आदि ने पर्याप्त योगदान दिया।

नगर निगम के उप महापौर नरेंद्रभाई पाटिल, पूर्व समिति अध्यक्ष विक्रमभाई पाटिल तथा दिनेशभाई राजपुरोहित ने भी समारोह में उपस्थित रहकर अपनी शुभकामनाएं दीं। 

साथ ही, लिंबायत और गोडादरा पुलिस थानों के पीआई एन.के. कमालिया और एच.एस. आचार्य ने पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराकर आयोजन में सहयोग प्रदान किया।

सीता राम कल्याण महोत्सव सांस्कृतिक एकता, परंपरा और भक्ति भाव का सुंदर संगम बन गया, जिसमें न केवल तेलुगु समुदाय बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Tags: Surat