वडोदरा : राजू प्रभाकर भडके वडोदरा के मण्डल रेल प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया
निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक जीतेंद्र सिंह से पदभार संभाला
राजू प्रभाकर भडके ने वडोदरा मंडल के नए रेल प्रबंधक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। वे भारतीय रेलवे इंजीनियर्स सर्विस (IRSE) के 1995 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक जीतेंद्र सिंह से पदभार संभाला। इससे पहले वे पश्चिम रेलवे में मुख्य अभियंता (ट्रैक मशीन) और मध्य रेलवे में उप मुख्य इंजीनियर, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) और डायरेक्टर (प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग) MRIDC जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।
श्री भडके की रेलवे सेवा की शुरुआत सहायक इंजीनियर के रूप में कुर्डुवाडी, सोलापुर मंडल से हुई थी। पश्चिम और मध्य रेलवे में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए उन्होंने कई अहम उपलब्धियां हासिल की हैं। मुख्य अभियंता (ट्रैक मशीन) और मुख्य अभियंता (स्टेशन डेवलपमेंट) के रूप में उनके कार्यकाल में नवाचार, गुणवत्ता और प्रयोगधर्मिता को विशेष महत्व मिला। वे सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं और जल संसाधन इंजीनियरिंग में एम-टेक किया है।
पदभार ग्रहण करने के बाद श्री भडके ने अपनी प्राथमिकताओं पर जोर देते हुए कहा कि ट्रेन संचालन की सुरक्षा, यात्री सुविधाओं का विकास, आधारभूत संरचना सुधार, दोहरीकरण, विद्युतीकरण, ट्रैक नवीनीकरण और माल लदान बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।