डीसा हादसे के बाद सूरत पुलिस अलर्ट, पटाखा विक्रेताओं पर कड़ी निगरानी
शहर के सभी पटाखा गोदामों का होगा सुरक्षा ऑडिट
सूरत। गुजरात के डीसा में पटाखा गोदाम में आग लगने की घटना के बाद सूरत पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। पुलिस ने शहर के पटाखा विक्रेताओं और गोदामों की जांच शुरू कर दी है। रांदेर के रामनगर इलाके में पटाखा विक्रेता से पूछताछ की गई, जबकि अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा जांच अभियान तेज कर दिया गया है।
स्पेशल ब्रांच डीसीपी हेतल पटेल ने सभी पुलिस थानों को अधिसूचना जारी कर, शहर के सभी पटाखा गोदामों का सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश दिए हैं। पुलिस की टीमें पटाखा दुकानों और गोदामों में सुरक्षा मानकों और अग्नि सुरक्षा उपायों की जांच कर रही हैं।
डीसीपी हेतल पटेल के अनुसार, नियमों और लाइसेंस की शर्तों के अनुरूप पटाखों की बिक्री हो रही है या नहीं, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही गोदामों में आग से बचाव के उपायों की जांच की जा रही है। अगर कहीं भी लापरवाही या सुरक्षा नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि सूरत शहर में 44 दुकानों को पटाखा बिक्री के लाइसेंस जारी किए गए हैं। पुलिस ने सभी लाइसेंसधारी दुकानों और गोदामों की सख्त निगरानी शुरू कर दी है, ताकि डीसा जैसी कोई दुर्घटना यहां न हो।