सूरत : अलथान के एक्सिस बिजनेस हब में लगी आग, एनएसजी कमान्डो को दमकल स्टाफ ने बचाया
तीसरी और चौथी मंजिल पर तैनात 131 एनएसजी कमांडो सुरक्षित निकाले गए
सूरत : सूरत के अलथान भीमराड एक्सिस बिजनेस हब की पहली मंजिल पर शनिवार तडके 4.50 को अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी।
एनएसजी कमान्डो शहर में विभिन्न क्षेत्रों में मोकड्रील के लिए आए हुए है। आग लगने वाली जगह पर एनएसजी कमांडो रहने की सुविधा प्रदान की गई थी। धुंआ बढ़ने पर सभी 131 एनएसजी कमांडो को सुरक्षित निकाल लिया गया। तीसरी मंजिल पर 8 और चौथी मंजिल पर 123 एनएसजी कमांडो तैनात थे।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सूरत डायमंड बुर्स में मॉक ड्रिल के बाद रात को एनएसजी कमांडो एक्सिस बिजनेस हब में ठहरे हुए थे। वहीं पर पहली मंजिल की दुकान नंबर 121 में आग लग गई, और देखते ही देखते धुंआ तीसरी और चौथी मंजिल तक फैल गया।
फायर ब्रिगेड ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म और टर्न टेबल सीढ़ी की मदद से 15-20 कमांडो को सुरक्षित बाहर निकाला, जबकि बाकी कमांडो सीढ़ियों से नीचे आ गए। संभागीय अधिकारी हरीश गढ़वी ने बताया कि आग मामूली थी और सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है।