सूरत : कपड़ा बाजार में ग्राहकी बढ़ी, डिस्पैचिंग में तेजी

वाहनों की कमी से ट्रांसपोर्ट कारोबार पर असर पड़ने के संकेत

 शहर के कपड़ा बाजार में लंबे समय के बाद रौनक लौट रही है। बाहरी मंडियों के व्यापारी अब खरीदारी के लिए आने लगे हैं, जिससे ग्राहकी में सुधार हो रहा है। इसके चलते डिस्पैचिंग भी बढ़ गई है, लेकिन आगामी दिनों में ईद पर्व के कारण माल ढुलाई के लिए वाहनों की कमी हो सकती है, जिससे ट्रांसपोर्ट कारोबार पर असर पड़ने के संकेत हैं।

सूरत गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रमुख युवराज देशले ने बताया कि हाल ही में कपड़ा मंडियों के व्यापारी सूरत की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे डिस्पैचिंग में सुधार हो रहा है। फिलहाल 270 से 275 ट्रकों की रोजाना डिस्पैचिंग हो रही है और यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि, ईद पर्व के मद्देनजर 10 अप्रैल तक वाहनों की कमी रहने की संभावना है, जिससे ट्रांसपोर्ट बुकिंग प्रभावित हो सकती है। कारण कि जो चालक वाहन लेकर बाहर की मंडियों में जाएंगे वे दो-चार दिन अपने घर रहकर ही आएंगे। यही कारण है वाहनों की रुटीन प्रभावित होने के आसार है। उन्होंने बताया कि इस समय मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में सबसे अधिक कपड़े की सप्लाई हो रही है, जबकि उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर भी जल्द ही वाहन बढ़ने की उम्मीद है।

1 अप्रैल से तेजी से बढ़ेगी ग्राहकी : प्रहलाद अग्रवाल

आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के प्रमुख प्रहलाद अग्रवाल ने कहा कि भले ही ग्राहकी में सुधार हुआ है और डिस्पैचिंग बढ़ी है, लेकिन यह अभी सामान्य स्तर पर है। फिलहाल व्यापारी केवल ऑर्डर बुक करा रहे हैं,जबकि पार्सलों की बुकिंग और डिस्पैचिंग 1 अप्रैल से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि एमएसएमई नियमों के चलते व्यापारी अभी खरीदारी से बच रहे हैं। हालांकि, 15 अप्रैल के बाद से जून तक शादी-विवाह के सीजन में कपड़ा बाजार में अच्छी ग्राहकी के आसार हैं।

 

Tags: Surat