सूरत : बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी की फोस्टा कार्यालय में व्यापारिक मुलाकात

बिहार-सूरत के व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा

सूरत : बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी की फोस्टा कार्यालय में व्यापारिक मुलाकात

सूरत : बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने सूरत के फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन (फोस्टा) के कार्यालय में व्यापारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सूरत के कपड़ा व्यापार की संभावनाओं एवं चुनौतियों पर चर्चा की और बिहार में टेक्सटाइल उद्योग के विस्तार के लिए व्यापारियों को आमंत्रित किया।

फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया कि सूरत के कपड़ा बाजार से बिहार की विभिन्न मंडियों में बड़े पैमाने पर कपड़ा भेजा जाता है। मुलाकात के दौरान बिहार और सूरत के बीच व्यापारिक समन्वय को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया।

मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि बिहार सरकार व्यापारिक गतिविधियों को सुगम बनाने और निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बिहार में कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी और निवेशकों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

मुलाकात के दौरान बिहार सरकार द्वारा निवेशकों के लिए प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी दी गई। व्यापारियों ने बिहार में लॉजिस्टिक्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और सरकारी सहयोग को लेकर अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए।

फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने मंत्री संजय सरावगी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मुलाकात से दोनों राज्यों के व्यापारिक संबंधों को नया आयाम मिलेगा और आगे व्यापारिक विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी।

इस अवसर पर फोस्टा के डायरेक्टर महेंद्रसिंह भायल, सुरेश मोदी, नीरज अग्रवाल, शिवराज पारिक, दीपचंद चौधरी, नरेश चंगुलानी, तरुण अग्रवाल, ओमजी गांधी, कैलाश वडेरा, शैलेश शाह सहित रघुकुल मार्केट के अध्यक्ष श्रवण मेगोटिया, निरंजन अग्रवाल, विश्वनाथ पचेरिया एवं श्री श्याम सेवा ट्रस्ट, जीतो संगठन के पदाधिकारी तथा विभिन्न मार्केट के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित रहे।