सूरत : माधव गौशाला में विहंगम योग साधना कार्यक्रम का आयोजन

सद्गुरु अज्ञानता दूर कर भक्ति और मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करते हैं

सूरत : माधव गौशाला में विहंगम योग साधना कार्यक्रम का आयोजन

सद्गुरु सदाफल देव आश्रम की ओर से माधव गौशाला प्रांगण में ब्रह्मविधा विहंगम योग पर सैद्धांतिक और क्रियात्मक साधना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सद्गुरु सदाफल देवजी की पूजा-अर्चना के साथ हुआ, जिसमें अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारूका, माधव गौशाला समिति के सचिन सिंगला, वेसू वेलफेयर के अध्यक्ष किशन शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

प्रचारक संत मोहन कालुनिया ने विहंगम योग की वैज्ञानिक साधना पद्धति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इससे मन की स्थिरता और निर्मलता प्राप्त होती है तथा मानसिक विकारों, रक्तचाप, अवसाद, चिंता और नकारात्मकता जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

 उन्होंने गुरु की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि सद्गुरु ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचने का मार्ग दिखाते हैं। सद्गुरु अज्ञानता दूर कर भक्ति और मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उनके अनुसार, जीवन को आध्यात्मिक शक्ति प्रदान करने वाली ब्रह्मविधा केवल सद्गुरु के माध्यम से ही प्राप्त हो सकती है।

Tags: Surat