सूरत जिला क्रिकेट संघ (एसडीसीए) चुनाव में 7 नामांकन रद्द, उम्मीदवारों की अंतिम सूची 24 मार्च को
नेहल गांधी ने मयंक देसाई पर लगाए धमकी के आरोप वापस लिए
सूरत। सूरत जिला क्रिकेट संघ (एसडीसीए) के चुनावों को लेकर इस बार गहमा-गहमी बढ़ी हुई है। चुनाव तब विवादों में भी घिरता दिखा जब एक उम्मीदवार नेहल गांधी ने एसडीसीए चुनाव आयुक्त को शिकायत पत्र देकर वर्तमान समिति सदस्य मयंक देसाई पर धमकाने और नामांकन वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया। हालांकि, आज शुक्रवार को गांधी ने यह कहते हुए अपनी शिकायत वापस ले ली कि देसाई ने केवल मजाक किया था!
हालांकि एसडीसीए प्रमुख चुनाव आयुक्त आर. जी. शाह को शिकायत मिलने के बाद उन्होंने मामले के निपटान के लिये दोनों पक्षों को सुनवाई के लिये आहुत किया था। लेकिन शिकायत वापस ले लिये जाने से पूरे मामले पर पर्दा गिर गया।
उधर, 13 मार्च से एसडीसीए चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 20 मार्च तक कुल 108 नामांकन प्राप्त हुए, जिनमें से 101 नामांकन वैध घोषित किए गए।
चुनाव अधिकारी ने 20 मार्च को 7 नामांकन रद्द कर दिए, जिनका फैसला 21 मार्च को सूनवाई के दौरान एपीलेड अधिकारी ज्योतिन्द्र गजीवाला ने भी बरकरार रखा।
सूरत जिला क्रिकेट संघ (एसडीसीए) के चुनाव को लेकर इस बार प्रतिस्पर्धा बेहद तीव्र है, और संघ पर नियंत्रण को लेकर कई प्रभावशाली चेहरे आमने-सामने हैं। चुनावी माहौल अभी भी गर्म बना हुआ है।
24 मार्च को दोपहर तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकते हैं, जिसके बाद अंतिम सूची प्रकाशित होगी।