सूरत : मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कैंप का आयोजन

सूरत : मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कैंप का आयोजन

सूरत : मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा ने स्टेप अप क्लिनिक, रिपल मॉल, पिपलोड में एक निःशुल्क अत्याधुनिक कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कैंप का आयोजन किया। इस कैंप के माध्यम से जरूरतमंद और दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम पैर प्रदान किए गए, जिससे वे अपने पैरों पर खड़े होकर आत्मनिर्भर जीवन जी सकें।

संस्था की अध्यक्षा नीलम गोयल ने बताया कि कृत्रिम पैर लगवाने से दिव्यांगजन स्वतंत्र रूप से चल-फिर सकते हैं और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। वहीं, संस्था की संस्थापक प्रेरणा भाऊवाला ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच हमेशा उन जरूरतमंदों की सहायता करता है, जिनके लिए किसी वजह से अपने सपनों को पूरा करना कठिन हो जाता है। संस्था का मुख्य उद्देश्य ही ऐसे लोगों के सपनों को साकार करना है।

इस कार्यक्रम में कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे, जिनमें शामिल हैं। कॉर्पोरेटर रशिम जी साबू, पूर्व अध्यक्षा सोनाली जी मालपानी, कोषाध्यक्ष मनीषा कानोडिया, उपाध्यक्ष स्वाति चौधरी, संयुक्त सचिव कुसुम सोनी, वनिता बेड़ियां एवं संस्था के सदस्य उपस्थित रहे। संस्था के अन्य सदस्यों और स्वयंसेवकों ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय योगदान दिया।

मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा द्वारा आयोजित यह निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कैंप जरूरतमंद लोगों के जीवन में नई आशा और आत्मनिर्भरता लाने का सराहनीय प्रयास है। संस्था भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर रहेगी।

Tags: Surat