गुजरात : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी सहित विधायकों ने मनाया रंग पर्व
गांधीनगर में विधानसभा परिसर के सामने स्थित हरे-भरे प्रांगण में रंग-उमंग की फुहार और परंपरागत आदिवासी नृत्यों के साथ मनाया गया होली का उत्सव
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी की प्रोत्साहक और प्रेरक सहभागिता से गुजरात विधानसभा के सदस्यों ने रंग और उमंग के पर्व होली का रंगारंग जश्न मनाया। बुधवार को विधानसभा की बैठक की कार्यवाही पूरी होने के बाद सदन के नेता और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और विधानसभा अध्यक्ष के साथ मंत्रियों और विधायकों सहित सभी लोग विधानसभा परिसर के सामने स्थित हरे-भरे प्रांगण में होली उत्सव मनाने के लिए एकत्रित हुए।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी सहित सभी मंत्री और विधायक आदिवासी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत परंपरागत घेरैया नृत्य की ताल पर विधानसभा से पैदल चलते हुए प्रांगण तक पहुंचे। विधानसभा परिसर के सामने स्थित इस हरे-भरे प्रांगण में होली के गीतों की संगीतमय प्रस्तुति और आदिवासियों के होली नृत्यों के रंग भरे माहौल के बीच मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष सहित सभी ने एक-दूसरे पर जमकर रंग-गुलाल उड़ाया और खुशी-खुशी इस रंग पर्व का आनंद उठाया।
प्रांगण में बैठने के लिए खाट आदि के साथ रंग-बिरंगे फूलों की सजावट और आकर्षक रंगोली ने इस हरे-भरे प्रांगण की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए थे। राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों और विधायकों ने होली के गीतों की मधुर धुन पर गरबा भी खेला। इससे पूरा वातावरण रंगारंग, उल्लासमय और पारस्परिक प्रेम का प्रतीक बन गया था।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी सहित विधायकों और आमंत्रितों ने इस रंग पर्व के उल्लास के साथ-साथ सामूहिक भोजन का रसास्वादन भी किया। उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी ने विधानसभा सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से होली का पर्व मनाने की यह परंपरा गत वर्ष से शुरू कराई है।