एस्पेक्ट बुलियन एंड रिफाइनरी ने मुंबई में स्मार्ट गोल्ड, सिल्वर वेंडिंग मशीन लगाई
मुंबई, 12 मार्च (भाषा) एस्पेक्ट ग्लोबल वेंचर्स के एक प्रभाग एस्पेक्ट बुलियन एंड रिफाइनरी ने बुधवार को यहां एक गोल्ड (सोना) और सिल्वर (चांदी) वेंडिंग मशीन का अनावरण किया।
एस्पेक्ट बुलियन एंड रिफाइनरी ने बयान में कहा कि यह वेंडिंग मशीन उपभोक्ताओं को पूरे भारत में एक समान कीमत पर सुरक्षित और परेशानी मुक्त तरीके से सोने और चांदी के सिक्के और बार (छड़) खरीदने की सुविधा देती है।
एस्पेक्ट ग्लोबल वेंचर्स की कार्यकारी अध्यक्ष और इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की उपाध्यक्ष अक्ष कंबोज ने कहा, , ‘‘सोने और चांदी की वेंडिंग मशीन शुरू करके, हम परंपरा को अत्याधुनिक तकनीक के साथ मिला रहे हैं, जिससे निवेश अधिक सुलभ, पारदर्शी और सुरक्षित हो रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह पहल, सर्राफा उद्योग में एक बड़ा बदलाव है, जो सोने के स्वामित्व को डिजिटल युग में ला रहा है, जबकि इसके गहरे सांस्कृतिक मूल्य को बनाए रखा गया है।’’
वेंडिंग मशीन मुंबई के घाटकोपर स्थित आर सिटी मॉल में लगाई जाएगी।
अपनी पहुंच का विस्तार करते हुए, कंपनी जल्द ही मुंबई के मॉल, मंदिरों और हवाई अड्डों पर सोने और चांदी की वेंडिंग मशीनें पेश करेगी।
