हापुड़ से जुड़ा है मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का खास कनेक्शन

हापुड़ से जुड़ा है मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का खास कनेक्शन

नई दिल्ली, 02 मार्च (वेब वार्ता)। देश की पहली बुलेट ट्रेन, मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। गुजरात से महाराष्ट्र तक इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम हो रहा है। इसी सिलसिले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज नादियाड पहुंचे हैं, जहां उनके इस परियोजना के प्रगति कार्य  की समीक्षा किया गया। लेकिन क्या आपको पता है कि इस बुलेट ट्रेन का एक खास कनेक्शन उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से भी है?

दरअसल, मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए 200 मीटर लंबा ‘मेक इन इंडिया’ स्टील ब्रिज नादियाड के पास लॉन्च किया जा रहा है, जिसे उत्तर प्रदेश के हापुड़ में तैयार किया गया है। हापुड़ से यह ब्रिज साइट तक पहुंचाने के लिए 1,200 किलोमीटर की दूरी तय की गई और इसके लगभग 700 टुकड़ों में इसे  ट्रेलरों के जरिए भेजा गया। इस स्टील ब्रिज का पहला स्पैन इसी महीने लॉन्च किया जा रहा है और इसे अगस्त 2025 तक पूरा करने की योजना है। यह ब्रिज राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर तैयार किया जा रहा है, जो दिल्ली, मुंबई और चेन्नई को जोड़ता है। इसकी कुल चौड़ाई 14.3 मीटर और ऊंचाई 14.6 मीटर होगी, जबकि इसका वजन लगभग 1,500 मीट्रिक टन होगा। इस ब्रिज को जोड़ने के लिए टोर शियर टाइप हाई-स्ट्रेंथ बोल्ट तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे इसे 100 साल तक मजबूती से बनाए रखा जा सकेगा।

गौरतलब है कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत कुल 28 स्टील ब्रिज बनाए जा रहे हैं, जिनमें से 11 महाराष्ट्र और 17 गुजरात में हैं। स्टील गर्डरों के निर्माण से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से दौड़ सके। इस प्रोजेक्ट को नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत 508 किलोमीटर लंबी हाई-स्पीड रेल लाइन बनाई जा रही है। इस मार्ग में 352 किलोमीटर गुजरात और 156 किलोमीटर महाराष्ट्र में आएगा, जबकि दादरा और नगर हवेली में 4 किलोमीटर का हिस्सा होगा। बुलेट ट्रेन के लिए 12 स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है और यह 320 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी। ट्रेन के डिजाइन को 350 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद, मुंबई से अहमदाबाद की यात्रा महज दो घंटे में पूरी की जा सकेगी, जिससे लोगों को तेज और सुविधाजनक परिवहन का लाभ मिलेगा।