सूरत : सीकर नागरिक परिषद 23 मार्च को मनाएगा फागोत्सव
फागोत्सव में राजस्थानी कला और संस्कृति की अनूठी झलक देखने को मिलेगी
सीकर नागरिक परिषद के अध्यक्ष श्री रामजी बिदावतका ने बताया कि इस बार परिषद का होली स्नेह मिलन समारोह 23 मार्च, रविवार को अग्र एक्जोटिका, डुमस रोड पर मनाया जाएगा। इस आयोजन में राजस्थानी कला और संस्कृति की अनूठी झलक देखने को मिलेगी।
उन्होंने बताया कि शेखावाटी अंचल के कलाकारों के साथ-साथ सूरत के स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां। फागण के मधुर, रसीले और रसभरे गीतों के साथ मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां तथा 2023-24 के सत्र में प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों का सम्मान किया जाएगा।
परिषद के मंत्री गोकुलचंद बजाज और उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने सभी सीकर प्रवासी बंधुओं को परिवार सहित इस आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया।
इस आयोजन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोषाध्यक्ष रमेश चौकडिका, संयोजक दिनेश शर्मा, श्यामसुंदर सिहोटिया, राजेश बिदावतका, विष्णु मालपानी, बहादुर सिंह सिसोदिया, रामोतार छीपा और अजय बिदावतका समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बैठक में कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा और आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की गई। फागोत्सव अग्र एक्जोटिका, डुमस रोड, सूरत में रह रहे सीकर प्रवासियों के बीच आपसी मेल-जोल बढ़ाने और अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का एक शानदार अवसर प्रदान करेगा।