सूरत : यूको बैंक ने सूरत में एमएसएमई, कृषि एवं संसाधन कार्निवल का आयोजन किया

बैंक की योजनाओं से जागरूक हुए ग्राहक; ऋण स्वीकृति पत्र वितरित

सूरत : यूको बैंक ने सूरत में एमएसएमई, कृषि एवं संसाधन कार्निवल का आयोजन किया

सूरत, 11 मार्च 2025: यूको बैंक के अंचल कार्यालय सूरत द्वारा आज एमएसएमई, कृषि एवं संसाधन कार्निवल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूको बैंक के महाप्रबंधक आशुतोष सुंदरम उपस्थित थे। साथ ही, सिडबी के सहायक महाप्रबंधक दिलीप कुमार साहू, चेम्बर ऑफ कॉमर्स सूरत की कृषि समिति के चेयरमेन के. बी. पिपलिया, यूको बैंक के अंचल प्रमुख नीरज दापोरकर सहित अन्य सम्मानित ग्राहकगण भी इस अवसर पर मौजूद थे।

B11032025-05

कार्यक्रम में सूरत एवं बड़ौदा शहर की विभिन्न शाखाओं के एमएसएमई एवं कृषि ऋण ग्राहकों ने भाग लिया। महाप्रबंधक आशुतोष सुंदरम ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न एमएसएमई एवं कृषि योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। 

इसके पश्चात, ग्राहकों को कृषि एवं एमएसएमई ऋण के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। इस कार्निवल का उद्देश्य ग्राहकों को बैंक की योजनाओं के प्रति जागरूक करना और उन्हें उपलब्ध संसाधनों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में उपस्थित ग्राहकों ने बैंक की इस पहल की सराहना की और इसे व्यापार एवं कृषि क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।

Tags: Surat