सूरत : नर्सिंग एसोसिएशन द्वारा महिला दिवस पर सम्मान में समारोह आयोजित किया
सूरत। 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केशवी चैरिटेबल ट्रस्ट, ट्यूलिप हॉस्पिटल एवं नर्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में घोड़दोड़ रोड स्थित ट्यूलिप हेल्थ केयर सेंटर में महिलाओं के लिए मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमें महिलाओं की सभी प्रकार के कैंसर जैसे स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर, गर्भाशय, हृदय रोग एवं नेत्र रोगों की निःशुल्क जांच एवं जांच की गई। इसके साथ ही शिविर में मैमोग्राफी, सोनोग्राफी, पैप जैसी विभिन्न मेडिकल लैब जांचें तथा निःशुल्क चश्में भी वितरित किए गए। इस अनूठे शिविर में लगभग 251 सफाई कर्मचारियों, गृहणियों, विद्यार्थियों, वरिष्ठ नागरिकों और महिला पत्रकारों की जांच की गई।
नर्सिंग एसोसिएशन लगातार 33वें वर्ष महिला दिवस पर महिलाओं के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सफाई कर्मचारियों एवं गृहणियों तथा विशेष रूप से 25 महिला पत्रकारों को पुलिस कमिश्नर अनुपमसिंह गेहलोत एवं रोमाबेन परेशभाई पटेल तथा चलथान शुगर की निदेशक एवं शिक्षिका लीनाबेन देसाई द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने कहा कि महिलाएं परिवार की आधारशिला होती हैं। यह हमारा कर्तव्य है कि हम उन महिलाओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखें जो अपने परिवार की देखभाल का कठिन कार्य संभालती हैं। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में समाज को जागरूक करने वाली और आईना दिखाने वाली महिला पत्रकार ही समाज की सच्ची नेता हैं। कोरोना और प्राकृतिक आपदाओं के समय में डटकर खड़ी रहने वाली और लोगों तक सच्ची खबरें पहुंचाने वाली महिला पत्रकार धन्यवाद की पात्र हैं। उन्होंने 33 वर्षों से चल रही इस अनवरत चिकित्सा शिविर सेवा की प्रशंसा करते हुए इस प्रयास की सराहना की।
वीर नर्मद विश्वविद्यालय न्यू सिविल मेडिकल कॉलेज के संकाय डीन डॉ. महेंद्रसिंह चौहान ने कहा, "हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि महिलाओं में कैंसर के मामले न बढ़ें और समय पर निदान और उपचार उपलब्ध कराया जाए।" महिला दिवस का उत्सव तभी सार्थक होगा जब हम महिलाओं के स्वास्थ्य की परवाह करेंगे। डॉ. चौहान ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति बेटियों, माताओं और महिलाओं की पूजा करने की संस्कृति है। महिलाएं नैतिकता, निष्ठा, निर्णायकता और नेतृत्व की प्रतिमूर्ति हैं। महिलाओं की उन्नति सदैव राष्ट्र के सशक्तिकरण को मजबूत करती है।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता रोमाबेन पटेल ने एक झुग्गी-झोपड़ियों और फुटपाथों पर रहने वाले कई गरीब बच्चों को शिक्षित किया, उनके जीवन को आकार दिया और उनके जीवन को सफल बनाया। रोमाबेन ने कहा कि सशक्त, सुपोषित और सुरक्षित महिलाएं समाज, राज्य और देश की प्रगति का मुख्य आधार हैं। उन्होंने महिला दिवस पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वस्थ महिलाएं भी समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं तथा चिकित्सा शिविरों के माध्यम से शीघ्र निदान और उपचार से बीमारियों को रोका जा सकता है।
इस अवसर पर नर्सिंग काउंसिल के उपाध्यक्ष इकबाल कड़ीवाला, सिविल अस्पताल की हेड नर्स, नर्सिंग परिवार, नर्सिंग एसोसिएशन के नीलेश लाठिया, बिपिन मेकवान, वीरेन पटेल, पूर्व सचिव किरण दोमडिया, ट्यूलिप अस्पताल के निदेशक डॉ. प्रणव ठक्कर, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और लाभार्थी बहनें उपस्थित थीं।