सूरत : श्री महाकालेश्वर सालासर हनुमान सेवा ट्रस्ट के कार्यालय का हुआ शुभारंभ

महाकाल एवं सालासर हनुमान मंदिर के भव्य निर्माण का लिया संकल्प

सूरत : श्री महाकालेश्वर सालासर हनुमान सेवा ट्रस्ट के कार्यालय का हुआ शुभारंभ

 श्री महाकालेश्वर सालासर हनुमान सेवा ट्रस्ट द्वारा औद्योगिक एवं धार्मिक नगरी सूरत में महाकाल एवं सालासर का भव्य मंदिर बनाया जाएगा। जिसके लिए सचिन पलसाना रोड पर भूमि का चयन किया गया है। गुरुवार को रिंग रोड मेट्रो टावर के 203 नंबर में ट्रस्ट के कार्यालय का शुभारंभ उज्जैन  महाकाल मंदिर के प्रधान पुजारी प्रदीपजी के करकमलों से किया गया। इस अवसर पर ओमकार मिश्रा, सुनिल पांडेय, गुड्डू सिंह के अलावा ट्रस्ट के सदस्य गण एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे। 

इस अवसर पर उज्जैन महाकाल मंदिर के प्रधान पुजारी प्रदीपजी ने कहा कि मंदिर बनाने का कार्य देव कार्य है। यह प्रभु की कृपा एवं भक्त वत्सल की भावनाओं से पूर्ण होता है। हम इंसान तो निमित्त मात्र है यह भागीरथ कार्य देव कृपा एवं आम जनता की भावना से ही सफल होगा। उन्होंने कहा कि महाकाल एवं सालासर मंदिर के लिए सचिन पलसाना रोड पर 9.50 बीघा के विशाल भूखंड का चयन किया है, जिसमे बीजा रोपण होकर धीरे-धीरे वटवृक्ष का रूप लेगा। 

D06032025-04

 सालासर धाम के पंडित अनुज महाराज ने कहा कि बाबा के मंदिर निर्माण के लिए उज्जैन महाकाल एवं सालासर धाम संस्था पूरे मनोयोग के साथ जुड़ी हुई है। दोनों मंदिर अपने आप में वैभवशाली है और इसी तरह की कल्पना हमने सूरत में भी मूर्त रूप देने की दिशा में प्रयासरत हैं। 

 ट्रस्ट के संस्थापक सत्यनारायण गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि सभी धर्मप्रेमी बंधु इस संस्था से जुड़कर पुण्य के भागी बने। ट्रस्ट के चैनसुख झंवर ,एवं पवन रान्दड़ ने बताया कि प्रदीप गुरुदेव एवं अनुज पुजारी द्वारा कार्यालय का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि इस पवित्र प्रयास के पीछे सत्यनारायण गोयल का दृढ़ संकल्प एवं समर्पण है उनका उद्देश्य इस मंदिर परिसर को एक आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित कर समाज की धार्मिक चेतना एवं सेवा भाव को जोड़ना है। 

Tags: Surat