सूरत : सभी अपने जीवन में मानव सेवा व गौ माता की सेवा का भाव रखें : जगतगुरु रामानंदाचार्य धर्माचार्यजी महाराज
जगतगुरु के स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े, विभिन्न संस्थाओं ने किया गया गुरुजी का सम्मान
मां शाकंभरी आश्रम एवं श्री कृष्णा कामधेनु गौशाला दण्डेश्वर नवसारी के संस्थापक व पंचदेव मंदिर दण्डेश्वर के संचालक महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदासजी महाराज को महाकुंभ में जगतगुरु रामानंदाचार्य धर्माचार्य महाराज की पदवी से सुशोभित करने के बाद मंगलवार को प्रथम बार सूरत पधारने पर भव्य स्वागत किया गया। शाम करीब 5 बजे वेसू के संगिनी हाउस के सामने रिगा स्ट्रीट स्थित शांतम हॉल में आयोजित अभिनंदन एवं सम्मान समारोह में गुरू भक्तों ने जगद्गुरु के स्वागत में पलक पांवड़े बिछाए।
महाराजजी के शिष्य सुशील चिरानिया ने बताया कि सर्वप्रथम शास्त्रोक्त विधि से सामूहिक रूप से गुरु वंदन किया गया, उसके बाद भजन गायक राजू गाडोदिया, अमित शेरों वाला एवं सत्तू जी राधे-राधे ने गुरु चरणों में भजन कीर्तन कर गुणगान किया। फिर विभिन्न संस्थाओ द्वारा गुरुजी का सम्मान किया गया, जिसमें माँ शाकंभरी सेवा समिति, श्री अखंड ज्योत सेवा समिति ,माँ मनसा सेवा समिति, राणी सती दादी मंदिर ट्रस्ट, जीण माता परिवार एवं अग्रवाल समाज ट्रस्ट आदि कई संस्थाएं व उमेश खैराड़ी, विनोद लक्ष्मी हरी, पवन काबरा, रमाकांत चिरानिया एवं सुरेन्द्र नांगलिया आदि शामिल है। इस अवसर पर जगतगुरु ने सबको आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा मानव सेवा व गौ माता की सेवा का भाव रखें।