अक्षय और ट्विंकल का घर किसी आलीशान होटल से कम नहीं  

अक्षय और ट्विंकल का घर किसी आलीशान होटल से कम नहीं   

मुंबई, 02 मार्च (वेब वार्ता)। बालीवुड एक्टर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहद पॉपुलर कपल है। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना मुंबई जुहू के सी-फेसिंग लग्जरी घर में अपने बच्चों के साथ रहते हैं। उनके इस घर में सुविधा की हर चीज मौजूद है। ये कपल कई बार अपने घर के अंदर की झलक फैंस को दिखा चुका है।

आइए आज आपको अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के घर की इनसाइड फोटोज दिखाते हैं। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना किसी आलीशान होटल से कम नहीं है। बताया जाता है कि इस कपल के घर की कीमत 80 करोड़ रुपये है। अक्षय कुमार के घर में गार्डन वाला एरिया काफी खूबसूरत है। ये कपल इस गार्डन एरिया में बैठकर अपना समय बिताते हैं।

अक्षय कुमार के घर में गार्डन में झूले भी लगे हैं। उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना अक्सर यहां पर बैठकर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं।ट्विंकल खन्ना अब एक राइटर हैं और कई किताब लिख चुकी हैं। ट्विंकल खन्ना का घर का ये कोना किताबों से भर हुआ है। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के घर का बेडरूम काफी प्यारा है। उनके घर के इंटीरियर से लेकर फर्नीचर तक काफी खूबसूरत है।

ट्विंकल खन्ना ने अपने घर में अपने काम करने की जगह फैंस को दिखाई। वो अपने राइटिंग वर्क यहां पर करती हैं। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के घर की खूबसूरती देखकर फैंस बार-बार निहारते हैं। दोनों के घर की तस्वीरें अक्सर वायरल होती हैं। बता दें कि अक्षय कुमार जहां फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं, वहीं ट्विंकल खन्ना ने एक्टिंग को अलविदा कहकर राइटर बन गई हैं।