अक्षय कुमार ने महाकुंभ मेले में लगाई डुबकी, इंतजाम की तारीफ की

अक्षय कुमार ने महाकुंभ मेले में लगाई डुबकी, इंतजाम की तारीफ की

महाकुंभनगर, 24 फरवरी (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने सोमवार को प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान संगम में डुबकी लगाई और यहां की गयी व्यवस्था की सराहना की।

अभिनेता अक्षय कुमार (57) ने कहा कि वह 2019 में भी कुंभ मेले में आये थे, और इस बार व्यवस्था में बड़े पैमाने पर सुधार हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक अविश्वसनीय अनुभव था। इस बार प्रबंधन उत्कृष्ट है और मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं, 2019 में कुछ चुनौतियां थीं, लेकिन इस साल सब कुछ उल्लेखनीय रूप से सुव्यवस्थित है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महाकुंभ की व्यवस्था बहुत अच्छी है और मैं सभी पुलिसकर्मियों एवं कार्यकर्ताओं का हाथ जोड़कर धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने सबका इतना ध्यान रखा।’’

अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने परमार्थ निकेतन शिविर पहुंचकर स्वामी चिदानंद सरस्वती एवं साध्वी भगवती सरस्वती से मुलाकात की।

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज पहुंचीं और उन्होंने संगम में डुबकी लगायी।

उन्होंने अपने अनुभव को अत्यंत ‘संतोषजनक’ बताया और कहा कि महाकुंभ में उन्हें असीम शांति एवं सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हुआ।

महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ और 26 फरवरी को समाप्त होगा। इस आयोजन में विक्की कौशल, सोनाली बेंद्रे, विजय देवरकोंडा समेत कई हस्तियां शामिल हुई हैं।